शाजापुर। चालक की लापरवाही से हाईवे पर अनियंत्रित होकर एक कार पलटी गई, जिसमें तीन युवक घायल हो गए. तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना जिले के आष्टा-शुजालपुर नेशनल हाईवे की है. कार में सवार तीन युव सोयाबीन खरीदने के लिए जामनेर की तरफ जा रहे थे. अचानक अमलाई पत्थर और जेठडा जोड़ के बीच यह कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पलटी खा गई. कार में सवार संजय, योगेश सिंह और ईश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए.