मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्राइवर की लापरवाही से पलटी कार, तीन लोग घायल - आष्टा-शुजालपुर हाईवे

शाजापुर में चालक की लापरवाही से हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Overturned car on highway
हाईवे पर पलटी कार

By

Published : Jun 30, 2020, 2:17 AM IST

शाजापुर। चालक की लापरवाही से हाईवे पर अनियंत्रित होकर एक कार पलटी गई, जिसमें तीन युवक घायल हो गए. तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

हाईवे पर पलटी कार

घटना जिले के आष्टा-शुजालपुर नेशनल हाईवे की है. कार में सवार तीन युव सोयाबीन खरीदने के लिए जामनेर की तरफ जा रहे थे. अचानक अमलाई पत्थर और जेठडा जोड़ के बीच यह कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पलटी खा गई. कार में सवार संजय, योगेश सिंह और ईश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

दुर्घटना की सूचना मिलने पर 100 डायल चालक अकबर और प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण ने पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल शुजालपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details