मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश के लिए ग्रामीण ले रहे हैं टोटकों का सहारा, बाग रसोई का किया गया आयोजन

जिले के कोटा क्षेत्र में लोगों ने इंद्रदेव को मनाने के लिए बाग रसोई का आयोजन किया है. रसोई के बाद लोगों को दान दिया गया, साथ ही इंद्र देवता से बारिश की प्रार्थना की गई.

Bagh kitchen built in Kota to celebrate Indradev
इंद्रदेव को मनाने के लिए कोंटा में हुई बाग रसोई

By

Published : Jul 24, 2020, 6:34 AM IST

शाजापुर। जिले के कोटा क्षेत्र में बरसात के मौसम में भी बारिश नहीं हो रही है, जिसके चलते खेतों में पनप रही सोयाबीन मुरझाने लगी है. जलस्रोत भी सूखने से ग्रामीणों को जलसंकट की चिंता सताने लगा है. ग्रामीणों ने अच्छी बारिश की कामना को लेकर समीपस्थ ग्राम कोंटा में आज बाग रसोई का आयोजन किया है.

इंद्रदेव को मनाने के लिए कोंटा में हुई बाग रसोई

यहां पटेल हरी प्रसाद मेवाड़ा ने ब्राह्मणों को भोजन प्रसादी के उपरांत दान भी दिया. ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की, जिससे उनकी फसलों को नया जीवन मिल सके और क्षेत्र में दस्तक दे रही जलसंकट की समस्या को टाला जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details