मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सफाई के दौरान धंसा पुराना कुआं, दो की मौत, एक घायल - शहडोल में कुआं की सफाई

शहडोल में शुक्रवार को कुएं की सफाई करते वक्त एक कुआं अचानक धंस गया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

धसा कुआं
धसा कुआं

By

Published : May 14, 2021, 4:55 PM IST

Updated : May 14, 2021, 11:01 PM IST

शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत पपरेडी गांव में एक बड़ी घटना हो गई है. जहां कुछ लोग एक पुराने कुएं की सफाई कर रहे थे. तभी अचानक कुआं धंस गया, जिसमें तीन लोग फंस गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां दल बल के साथ पहुंच गई है. काफी लंबे समय चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों लोगों कुएं से निकाले गए. हादसे में दो की मौत हो गई है. जबकि तीसरे युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कुआं धसां,
जिले के अंतिम छोर स्थित ब्लॉक ब्यौहारी के पपरेड़ी गांव में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. जहां कुछ ग्रामीण एक पुराने कुएं की सफाई कर रहे थे. बताया जा रहा है कि कुएं का मालिक और 3 अन्य लोग मिलकर कुएं की सफाई कर रहे थे, जिसमें एक व्यक्ति कुएं के अंदर घुसा हुआ था और सफाई कर रहा था. कुआं बहुत पुराना था, सफाई करने के दौरान ही कुआं अचानक धंस गया. कुएं के अंदर घुसकर कुएं की सफाई करने वाला व्यक्ति वहीं मलबे में फंस गया, जिसे बचाने के लिए दो लोग और उतरे लेकिन वो दोनों भी मलबे में फंस गए.

हरदाः 100 साल पुराना जर्जर कुआं धंसा, टला बड़ा हादसा

बताया जा रहा है कि घर के आंगन में स्थित कुएं की लोग सफाई कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस वहां दल-बल के साथ पहुंची और रेस्क्यू अभियान में जुट गई. बचाव कार्य में तीन जेसीबी मशीनें लगाई गईं. काफी लंबे समय चले सर्च अभियान के बाद रेस्क्यू टीम ने तीनों को मलबे से निकाला. तब तक दो लोग दम तोड़ चुके थे. इस दौरान ब्यौहारी थाना प्रभारी, एसडीओपी, एसडीएम मौके पर मौजूद हैं. पुलिस और प्रशासन का बचाव कार्य लगातार जारी है.

Last Updated : May 14, 2021, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details