शहडोल। जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हुई. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है, बताया जा रहा है किसी जहरीले जीव के काटने की वजह से पिता पुत्र और पुत्री की मौत हो गई है.
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य के मुताबिक जैतपुर थाना क्षेत्र के कोठी ताल गांव की ये घटना है, जैतपुर से कोठी ताल गांव लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां जंगलों के बीच बसे एक गांव में पिता समेत उसके दो मासूमों की किसी जहरीले जीव के काटने से मौत हो गई है.
जानिए पूरी घटना
ग्रामीणों की मानें तो किसी जहरीली गोहटी के काटने से तीनों की मौत हुई है, दरअसल रविवार की दरमियानी रात लाला पलिया अपने 5 साल के पुत्र संजय उर्फ शिवम एवं 3 साल की पुत्री शशि के साथ घर में जमीन पर सो रहा था, तभी रात करीब 3 बजे लाला पलिहा को पता चला कि उसे जहरीली गोहटी ने काट लिया है.
सिंगरौली में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौके पर मौत दो गंभीर, सवारी ऑटो और कार में हुई थी जोरदार भिड़ंत
जहरीले कीड़े के काटने से मौत
लाला को इस बात की खबर ना थी कि उसके दोनों मासूम को भी उस जहरीली गोहटी ने काट लिया है, लाला ने अपने अन्य परिवार के सदस्यों को जगा कर घटना की जानकारी दी, परिजनों ने लाला को जैतपुर अस्पताल मे भर्ती कराया था, जहां सुबह 9 बजे लाला की मौत हो गई है, तो वहीं इधर संजय उर्फ शिवम उम्र 5 साल और शशि जिसकी उम्र 3 वर्ष है, उसकी सुबह मौत हो गई है. घटना की जानकारी लगते ही आस-पास के गांव में मातम पसर गया है, जो भी इस खबर को सुन रहा है वो सदमे में है.