शहडोल। जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. जिले में रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, आलम यह है कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1300 के पार है. जिले में अब तक कोरोना से 50 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जिसके बाद भी लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
- देखिए बेखौफ घुमते लोगों की तस्वीरें
जिले के मेडिकल कॉलेज में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है. प्रशासन ने इसे रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया हुआ है, लेकिन रोजाना लोग सड़कों पर बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. जिले में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले पर एक ओर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, वहीं, दूसरी ओर लोग केवल पुलिस से बचने के लिए मास्क पहन रहे हैं. लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं, ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ गया है.