मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल की जनता को नहीं कोरोना का डर, देखिए बेखौफ घुमते लोगों की तस्वीरें - सोशल डिस्टेंसिंग

जिले के मेडिकल कॉलेज में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है. प्रशासन ने इसे रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया हुआ है, लेकिन रोजाना लोग सड़कों पर बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.

Careless photos
लापरवाही की तस्वीरें

By

Published : Apr 20, 2021, 6:41 PM IST

शहडोल। जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. जिले में रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, आलम यह है कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1300 के पार है. जिले में अब तक कोरोना से 50 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जिसके बाद भी लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

लापरवाही की तस्वीरें
  • देखिए बेखौफ घुमते लोगों की तस्वीरें

जिले के मेडिकल कॉलेज में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है. प्रशासन ने इसे रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया हुआ है, लेकिन रोजाना लोग सड़कों पर बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. जिले में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले पर एक ओर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, वहीं, दूसरी ओर लोग केवल पुलिस से बचने के लिए मास्क पहन रहे हैं. लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं, ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ गया है.

लापरवाही की तस्वीरें

कोरोना की दूसरी लहर अधिक संक्रामक, राष्ट्रीय लॉकडाउन जरूरी : लैंसेट रिपोर्ट

  • ई टीवी भारत के कैमरे में कैद लापरवाही की तस्वीरें

लोगों के मास्क न लगाने की लापरवाही की कुछ तस्वीरें ई टीवी भारत के कैमरे में कैद हुई हैं. यह तस्वीरें जिला मुख्यालय की हैं, यहां लोग पुलिस के डर से मास्क पहन लेते हैं और पुलिस अहर सामने न हो तो मास्क को फैशन के तौर पर गले पर लटका कर चलते हैं. जिला मुख्यालय की इन तस्वीरों में कुछ लोग दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर खड़े हैं, यहां पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तो दूर की बात सही से खड़े भी नहीं हैं, ये लोग अपनी बारी के लिए धक्का-मुक्कीकर रहे हैं और इनमें कोरोना फैलने का किसी प्रकार का डर नहीं दिखाई दे रहा है.

लापरवाही की तस्वीरें
  • कोरोना का बढ़ा खतरा

जिले में इस प्रकार की तस्वीरें बैंक, दुकानों और अन्य सरकारी कार्यालयों में भी देखने को मिली है, ये लोग गैर जिम्मेदार होकर जिले में कोरोना संक्रमण और ज्यादा फैलने की स्थिति पैदा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details