शहडोल।सहकारी समिति के कर्मचारी लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं. हर दिन अनोखे अंदाज में प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को सहकारी समिति के कर्मचारियों ने मुंडन संस्कार कराकर प्रदर्शन किया. एक बार फिर से अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक यह हड़ताल खत्म नहीं होगी बल्कि आने वाले समय में और उग्र होगी.
19 मई को करेंगे सीएम हाउस का घेरावःअनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सहकारी समिति के कर्मचारियों ने कहा की हड़ताल रुकने वाली नहीं है, बल्कि आने वाले समय में और उग्र होगी. उन्होंने बताया कि 6 मई से ज्ञापन देकर हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार हमारी मांगों को नहीं सुन रही है, इसलिए हम लगातार हड़ताल कर रहे हैं. सोमवार को हमने मुंडन संस्कार किया है और अपने सिर के बाल मुंडवाए हैं. आगामी हम 17 मई को पूरे शहर में शासन के दमनकारी नीतियों के विरोध में रैली निकालेंगे. इसके बाद 18 मई को सभी कर्मचारी मिलकर के भोपाल की ओर रवाना होंगे और 19 मई को सीएम हाउस का घेराव करेंगे जोकि ऐतिहासिक होगा.