मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol News: सहकारी समिति के कर्मचारियों ने मुंडन संस्कार कर किया प्रदर्शन, 19 मई को करेंगे CM हाउस का घेराव

सहकारी समिति के कर्मचारियों ने सोमवार को मुंडन संस्कार कर प्रदर्शन किया. वहीं कर्मचारियों ने कहा कि 18 मई को सभी कर्मचारी मिलकर के भोपाल की ओर रवाना होंगे और 19 मई को सीएम हाउस का घेराव करेंगे.

Shahdol News
सहकारी समिति के कर्मचारियों ने मुंडन संस्कार कर किया प्रदर्शन

By

Published : May 15, 2023, 9:46 PM IST

शहडोल।सहकारी समिति के कर्मचारी लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं. हर दिन अनोखे अंदाज में प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को सहकारी समिति के कर्मचारियों ने मुंडन संस्कार कराकर प्रदर्शन किया. एक बार फिर से अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक यह हड़ताल खत्म नहीं होगी बल्कि आने वाले समय में और उग्र होगी.

19 मई को करेंगे सीएम हाउस का घेरावःअनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सहकारी समिति के कर्मचारियों ने कहा की हड़ताल रुकने वाली नहीं है, बल्कि आने वाले समय में और उग्र होगी. उन्होंने बताया कि 6 मई से ज्ञापन देकर हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार हमारी मांगों को नहीं सुन रही है, इसलिए हम लगातार हड़ताल कर रहे हैं. सोमवार को हमने मुंडन संस्कार किया है और अपने सिर के बाल मुंडवाए हैं. आगामी हम 17 मई को पूरे शहर में शासन के दमनकारी नीतियों के विरोध में रैली निकालेंगे. इसके बाद 18 मई को सभी कर्मचारी मिलकर के भोपाल की ओर रवाना होंगे और 19 मई को सीएम हाउस का घेराव करेंगे जोकि ऐतिहासिक होगा.

हड़ताल से प्रभावित हो रहे कार्यः सहकारी समिति के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं. गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है, पीडीएस का पूरे मध्य प्रदेश में काम बंद है, उपार्जन का काम बंद है, किसानों के कर्ज का ब्याज माफी का काम बंद है, किसानों के लोन का काम बंद है, एक तरह से सभी कार्य बंद हैं. जिससे लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें :-

एमपी के 55 हजार कर्मचारी कर रहे प्रदर्शनःसहकारी समिति के कर्मचारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश में करीब 55 हजार कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. एक साथ होकर ज्ञापन दिया है, एक साथ मुंडन संस्कार पूरे मध्यप्रदेश में हो रहे हैं. अब अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो अब आने वाले समय में सभी प्रदेश भर के कर्मचारी जुटकर सीएम हाउस का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे, लेकिन इस बार जब तक हमारी मांगें नहीं मानी गई तब तक हमारा ये अनशन खत्म भी नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details