मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर पालिका अध्यक्ष और डॉक्टर मिले कोरोना पॉजिटिव, बढ़ा संक्रमण का खतरा - Shahdol collector

शहडोल नगर पालिका अध्यक्ष और परिवार के तीन सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है क्योंकि इन लोगों का मिलना-जुलना लगा रहता है.

नगर पालिका
नगर पालिका

By

Published : Sep 1, 2020, 6:47 AM IST

शहडोल। जिले में ऐसे लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना बढ़ गई है. पहले ही कोरोना मरीज मिलने की वजह से नगर पालिका का दफ्तर सील किया गया है, लेकिन अब शहडोल नगर पालिका की अध्यक्ष भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं, जबकि नगर के एक डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. अब रोजाना कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, जिसमें अधिकारी कर्मचारी के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी संक्रमित मिल रहे हैं.

अभी हाल ही में शहडोल नगर पालिका उपाध्यक्ष कोरोना संक्रमित पाए गए थे, साथ ही वहां के दो कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले थे. जिसके बाद नगर पालिका को सील किया गया था और अब नगर पालिका अध्यक्ष और परिवार के तीन सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है क्योंकि इन लोगों का मिलना-जुलना लगा रहता है.

बीते रविवार तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 565 पहुंच चुकी है, इसमें 345 मरीज ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 4 मरीजों की मौत हो चुकी है तो वहीं 216 एक्टिव मरीज हैं और आज आने वाले रिपोर्ट में भी कई लोगों के पॉजिटिव मिलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details