Hitech Sugarcane Millionaire Farmer:कहते हैं पैसों की अभाव की वजह से भले ही कोई पढ़ाई और डिग्री हासिल न कर सके, लेकिन उसकी काबिलियत को भला कोई कैसे रोक सकता है. हम आपको एक ऐसे किसान से मिलवा रहे हैं जिनकी स्टोरी इंसपायरिंग है. पैसों के अभाव की वजह से रामायण चौरसिया ने 10वीं तक ही पढ़ाई की और फिर अपने पिता के साथ खेती-किसानी में जुट गए. लेकिन जिद और जुनून ऐसा था कि आज इसी खेती के दम पर रामायण ने इतने पैसे कमाए कि पूरे मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़ा रोल मॉडल बन चुका है.
कैसे बना 10th पास लखपति किसान
कहते हैं पैसों के अभाव की वजह से भले ही कोई डिग्री हासिल न कर सके पढ़ाई न कर सके लेकिन उसकी काबिलियत को भला कोई कैसे रोक सकता है. एक ऐसे ही किसान हैं शहडोल जिले के विक्रमपुर गांव के रहने वाले रामायण चौरसिया, जो पैसों के कमी की वजह से दसवीं तक ही पढ़ाई कर सके और अपने पिताजी के साथ घर चलाने के लिए खेती किसानी में जुट गए, लेकिन मन में इसे लेकर कसक और एक जिद थी कि जिस पैसों की वजह से वो पढ़ाई नहीं कर पाए, अब वो इस खेती किसानी से मेहनत करके पैसा ही पैसा कमाएंगे.
इसके बाद उन्होंने खेती को अत्याधुनिक तरीके से करना शुरू किया और प्रमुख तौर पर गन्ने की खेती की शुरुआत की. पहले बहुत छोटे स्तर से गन्ने की खेती की शुरुआत की थी, लेकिन आज वो लगभग 15 एकड़ रकबे पर गन्ने की खेती करते हैं और उससे लाखों रुपए कमाते हैं. वो भले ही दशवीं तक ही पढ़ाई कर सके हैं लेकिन 10th पास लखपति किसान जरूर बन चुके हैं.
कितने एकड़ रकबे में गन्ने की खेती फायदेमंद
रामायण चौरसिया बताते हैं कि उनके पास लगभग 5 एकड़ जमीन ही है, लेकिन वह गन्ने की खेती 15 एकड़ जमीन पर करते हैं. लगभग साल दस साल से इसका रकबा बढ़ाते ही जा रहे हैं. रामायण चौरसिया कहते हैं, इसके लिए वह लोगों की जमीन को लीज पर लेते हैं. फिर उसमें गन्ने की फसल लगाते हैं और उस फसल को बेचते हैं. जिससे उन्हें अच्छी आय होती है. रामायण चौरसिया कहते हैं कि गन्ने की फसल का रकबा वो साल दर साल बढ़ाते ही जा रहे हैं. आगे अगर उन्हें इसी तरह जमीन जमीन मिलती रही तो इसे और बढाते जाएंगे.
गन्ने से कितनी आमदनी हुई
किसान रामायण चौरसिया कहते हैं कि 10 से 15 एकड़ रकबे में वह गन्ने की खेती करते हैं. जिसमें वह 10 से 15 लाख रुपए तक कमा लेते हैं, लेकिन उसमें खर्च भी लगता है, लागत भी आती है लीज का भी पैसा देना होता है. इस तरह से 4 से 5 लाख के लगभग वह इस फसल से फायदे के तौर पर बचा लेते हैं जो उनका पूरा फायदा होता है.
गन्ने की खेती पर कितना खर्च
गन्ने की खेती में कितना खर्च आता है, इसे लेकर किसान बताते हैं पहले खेत की जुताई करवाना उसमें खर्च लगता है. महंगाई इतनी है पेट्रोल-डीजल भी महंगा है फिर उसका नाली बनवाना और मजदूरी लेबर खर्च भी बहुत लगता है, फिर उसमें गन्ना लगवाना उसमें भी खर्च आता है, क्योंकि रकबा बड़ा है. उसमें निंदाई, गुड़ाई का खर्च है. फिर उर्वरक डालना और दवा डालना, उसमें भी खर्च आता है. इस तरह से खर्चे तो लगते हैं, लेकिन अगर अच्छे से खेती की जाए तो आमदनी भी होती है. खर्च को लेकर किसान रामायण चौरसिया कहते हैं कि एक एकड़ में लगभग 50 से 60 हजार रुपए तक गन्ने की खेती करने में खर्च आता है. और 15 एकड़ में लगभग 9 लाख रुपए के आसपास खर्च आ जाता है.