मध्य प्रदेश

madhya pradesh

आरपीएफ ने चलाया 'ऑपेरशन थंडर', ई-टिकट के अवैध व्यापारियों पर कसा शिकंजा

By

Published : Aug 8, 2019, 9:39 AM IST

Updated : Aug 8, 2019, 12:37 PM IST

शहडोल आरपीएफ ने अवैध रूप से रेल ई-टिकट का व्यापार कर रहे एजेंटस पर कसा शिकंजा. टीम ने तीन एजेंट को बिना अधिकार पत्र के अवैध रूप से रेलवे ई टिकट का अवैध व्यापार करते हुए पाया.

ई-टिकट के अवैध व्यापारियों पर कसा शिकंजा

शहडोल। जिले में अवैध रूप से ई-टिकट का व्यापार कर रहे एजेंटों पर आरपीएफ ने कार्रवाई की है. आरपीएफ ने ऑपेरशन थंडर के जरिये जिले भर में अवैध रूप से ई-टिकट का व्यापार करने वाले एजेंटों की धरपकड़ की है.

आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक रामलाल यादव ने बताया कि डीजी के निर्देशन पर जिले में ऑपेरशन थंडर के तहत अवैध ई-टिकट बेचने वालों पर कार्रवाई की गई. जिसमें शहडोल पोस्ट से 3 टीमें बनाई गई. ये तीन टीमे अगल-अलग तीन जगहों जयसिंहनगर, सिंहपुर, और पड़मनिया खुर्द में रेड किया.

तीनों टीमों ने तीन एजेंट को बिना अधिकार पत्र के अवैध रूप से रेलवे ई-टिकट का अवैध व्यापार करते हुए पाया. जिन पर कागजी कार्रवाई के बाद में अग्रिम कार्रवाई हेतु विशेष न्ययालय जबलपुर में भेजा जाएगा. ऑपेरशन थंडर के तहत जो अवैध ई टिकट और मटेरियल जब्त किये गए हैं उन्हें थाने लाया गया है.

आरपीएफ ने चलाया 'ऑपेरशन थंडर', ई-टिकट के अवैध व्यापारियों पर कसा शिकंजा
Last Updated : Aug 8, 2019, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details