मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख रुपए रिश्वत लेते सब इंजीनियर रंगे हाथ गिरफ्तार - bribe of 15 lakh rupees

शहडोल जिले में रीवा लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें एमपीईबी के एक सब इंजीनियर राजेश तिवारी को 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है.

Rewa Lokayukta team took big action
रीवा लोकायुक्त की टीम ने की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Dec 18, 2019, 2:25 PM IST

शहडोल। जिले में रीवा लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है, शहडोल एमपीईबी के सब इंजीनियर राजेश तिवारी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 15 लाख रूपए की रिश्वत मांगी थी.

रीवा लोकायुक्त की टीम ने की बड़ी कार्रवाई

जानिए पूरा मामला

लोकायुक्त डीएसपी बीके पटेल के मुताबिक ठेकेदार भानु प्रसाद कचेर ने शिकायत की थी कि वो ट्रांसफार्मर और विद्युत लाइन विस्तार कर रहे थे, जहां इनके सीधी पदस्थापना की अवधि का 1 जनवरी से लेकर 1 जून तक के कराए गए कार्यों का 6 फीसदी के रूप में कमीशन की मांग की गई थी. जिसमें एक करोड़ रुपए 82 लाख रुपए बनता था. इस संबंध में जब शिकायतकर्ता ठेकेदार भानु प्रसाद कचेर ने कहा कि वो इतनी बड़ी राशि नहीं दे सकते हैं. जिसके बाद 15 लाख रुपए में बात तय हुई थी. जिसके बाद रीवा लोकायुक्त की टीम ने सब इंजीनियर राजेश तिवारी को धरदबोचा, वहीं आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details