शहडोल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मध्यप्रदेश दौरे पर हैं. मध्यप्रदेश के शहडोल में राष्ट्रपति ने पेसा एक्ट लागू किया (pesa act in mp). वहीं इस दौरान सीएम शिवराज, राज्यपाल मंगूभाई पटेल और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित तमाम नेता मौजूद रहे. सीएम ने शहडोल में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को यह साफ कर देना चाहता हूं कि यह पेसा कानून किसी के खिलाफ नहीं है (cm shivraj address sabha). सीएम ने कहा ये एक्ट गांवों में आदिवासियों इलाकों में लागू होगा.
जमीन-जंगल-जल का अधिकार:सीएम शिवराज ने कहा कि सामाजिक समरसता के साथ हम प्रदेश में पेसा एक्ट लागू कर रहे हैं. शिवराज ने कहा कि जमीन, जंगल, जल और ये खदाने भगवान ने सभी के लिए बराबर बनाई है. पेसा कानून जमीन, जल और जंगल का अधिकार आदिवासियों को देने वाला है (cm statement on pesa act). अब हर साल गांव की जमीन, खसरे की नकल, गांव का नक्शा पटवारी को ग्रामसभा में लाकर दिखाई पड़ेगी, जिससे जमीन की कोई हेराफेरा नहीं होनी चाहिए. वहीं राजस्व के नक्शे में नाम की गलती होने पर उसे ठीक किया जाएगा. अब किसी प्रोजेक्ट या बांध के लिए ग्रामसभा की सहमति के बिना किसी की जमीन नहीं ली जाएगी.