शहडोल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब एक जुलाई को शहडोल जिले के दौरे पर आ रहे हैं. जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है. भले ही जिले में झमाझम बरसात हो रही है, इस बारिश की वजह से 27 जून को पीएम का दौरा एक बार निरस्त भी हो चुका है, लेकिन अब जब एक जुलाई को पीएम शहडोल दौरे पर फिर से आ रहे हैं तो उसकी तैयारियां शुरू हैं. वैसे तो पीएम के स्वागत की तैयारियां 26 जून को ही पूरी हो गई थी, लेकिन बारिश के चलते 27 जून का दौरा रद्द कर दिया गया था. हालांकि नए शेड्यूल के मुताबिक पीएम अब 1 जुलाई को शहडोल आ रहे हैं. लिहाजा तैयारियों को आखिरी रूप दिया जा रहा है.
बारिश के बीच पीएम का दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल दौरा एक बार बारिश की वजह से स्थगित हो चुका है. वहीं जिले में अभी भी लगातार बारिश का दौर जारी है. कहा जा रहा है कि बारिश के बीच ही एक जुलाई को पीएम का दौरा होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां तेज कर दी गई है. शहडोल जिले में जब से मॉनसून की एंट्री हुई है. पिछले चार पांच दिन से झमाझम बरसात हो रही है. खेत, खलिहान, नदी और नाले सभी पानी से लबालब हो चुके हैं. आज भी आसमान में बादल हैं और एक जुलाई को भी बारिश की आशंका जताई गई है.
सिकल सेल एनीमिया मिशन करेंगे लॉन्च: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले के दौरे पर जब आएंगे तो पहले लालपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जहां लाखों लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है. लालपुर मैदान से ही पीएम मोदी सिकल सेल एनीमिया को लेकर मिशन लॉन्च करेंगे. आयुष्मान कार्ड का वितरण करेंगे और फिर उसके बाद वहां से पकरिया ग्राम पंचायत में जाएंगे. जहां आम के बगीचे में ग्रामीण परिवेश का वातावरण बनाया गया है. अलग-अलग समूह के लोगों के बैठने की व्यवस्था बनाई गई है, एक तरह से कहा जाए तो जिस तरह से गांव में चौपाल लगती है, कुछ उसी तरह की व्यवस्था की गई है. वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठेंगे, उन ग्रामीणों से संवाद करेंगे. इसके अलावा देसी अंदाज में जमीन पर बैठकर भोजन भी करेंगे. अगर बारिश होती है तो उसके लिए भी व्यवस्था की गई है, बगीचे के बाजू से ही एक डोम भी लगाया गया है और वहां भी सारी वैसी ही व्यवस्था की गई है, जहां संवाद भी हो सके और भोजन भी.
गांव की चौपाल, इतने लोगों से बात:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पकरिया आम के बगीचे में 362 लोगों से संवाद करेंगे. इसमें पेसा एक्ट के 62 लोगों को रखा गया है, जो पीएम के साथ संवाद के लिए मौजूद रहेंगे. इसके अलावा जनजातीय समाज के वरिष्ठ जन 100 लोग रहेंगे. स्व सहायता समूह की लखपति बहने भी सौ की संख्या में रहेंगी और फुटबॉल क्लब के 100 सदस्य भी चर्चा में शामिल रहेंगे. जिनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग तरीके से बात करेंगे.
इस गांव की महिलाएं भी हैं खास: पीएम मोदी जिस गांव पर चौपाल करने के लिए आ रहे हैं. वहां की महिलाएं भी किसी से कम नहीं हैं. शहडोल जिले के पकरिया ग्राम पंचायत की सरपंच और उपसरपंच भी महिला ही हैं. इस गांव की सरपंच गेंदबाई बैगा पिछले कार्यकाल में भी सरपंच रही हैं, तो वहीं उप सरपंच रेखा दीपक चौधरी हैं. यह भी पिछले 5 वर्षों से निर्विरोध उपसरपंच का दायित्व संभाल रही हैं. पीएम जब शहडोल जिले के पकरिया गांव में संवाद करेंगे तो जनजातीय समुदाय के प्रमुख लोगों के साथ तो चर्चा करेंगे ही, साथ ही लखपति बहनों से भी संवाद करेंगे.
महिला सरपंच: पकरिया गांव में आजीविका मिशन के समूहों के माध्यम से कई महिलाएं लखपति बन गई हैं. इस गांव में 39 समूहों की 442 महिलाएं आजीविका मिशन के समूहों से जुड़ी हुई हैं. पकरिया गांव की एक और खास बात है की इस गांव में 20 वार्ड आते हैं. जिसमें से 13 वार्डों पर महिला पंचों का कब्जा है, सिर्फ 7 वार्ड ऐसे हैं जहां पुरुष वर्ग के लोग पंच हैं, इतना ही नहीं 4 वार्ड में तो निर्विरोध दो बार यहां महिलाएं पंच बन चुकी हैं. सभी महिलाओं को दूसरी बार ग्रामीणों ने अपने वार्ड में पंच बनाया है और निर्विरोध चुना है. जो इस गांव के लिए एक मिसाल है.
फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं खास: पीएम संभाग के कुछ चुनिंदा फुटबॉल खिलाड़ियों से भी चर्चा करेंगे. यह खास खिलाड़ी हैं, क्योंकि इन दिनों शहडोल संभाग में फुटबॉल क्रांति चल रही है. यहां संभाग भर के अलग-अलग फुटबॉल क्लबों से 100 लोगों को सलेक्ट किया गया है. जो पीएम के साथ संवाद स्थापित करेंगे. कमिश्नर ने 27 सितंबर 2021 को फुटबॉल क्रांति अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान के तहत शहडोल संभाग के सभी ग्राम पंचायतों में लगभग एक हज़ार फुटबॉल क्लब गठित किए गए हैं. लगभग 15 हजार बालक-बालिकाएं फुटबॉल खेल के मैदान से जुड़ी हुई हैं. वहीं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में साल 2021-22 में 85 फुटबॉल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई हैं.