मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भीषण गर्मी के कारण लोग पड़ रहे बीमार, बेड की कमी के चलते जमीन पर इलाज कराने को मजबूर

जिला अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण बेड की कमी हो रही है. आलम ये है कि 300 बेड के अस्पताल में एक भी बेड खाली नहीं है और लोग जमीन पर लेटकर इलाज कराने को मजबूर हैं.

जमीन पर इलाज कराने को मजबूर मरीज

By

Published : May 14, 2019, 12:39 PM IST

शहडोल। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से लोग हलाकान हो रहे हैं. लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं. वहीं जिला अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण बेड की कमी हो रही है. आलम ये है कि 300 बेड के अस्पताल में एक भी बेड खाली नहीं है और लोग जमीन पर लेटकर इलाज कराने को मजबूर हैं.

जमीन पर इलाज कराने को मजबूर मरीज

जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉक्टर उमेश नामदेव ने बताया कि इस मौसम में बॉडी से लिक्विड का लॉस होना आम बात है. उन्होंने कहा कि लोग डिहाइड्रेशन और उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल 300 बेड का ही है, लेकिन किसी मरीज को मना नहीं कर सकते हैं, लिहाजा कभी फ्लोर बेड लगाने पड़ जाते हैं, तो कभी एक बेड पर दो-दो लोगों को भी रखना पड़ता है.

डॉक्टर उमेश नामदेव ने मरीजों को गर्मी से बचने की हिदायत देते हुए कहा कि इस मौसम में सूती के कपड़े ही पहनें और खान-पान पर ध्यान दें. वहीं मौसमी फल और फलों के जूस लें. चाय, कॉफी, कोल्डड्रिंक से बचकर रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details