शहडोल। अनलॉक 1.0 में आज से सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की परमिशन मिल गई है. जिला मुख्यालय से लगभग 15 से 20 किलोमीटर दूर स्थित कंकाली माता मंदिर को भी खोल दिया गया है. कंकाली माता मंदिर में आम दिनों में अक्सर ही भक्तों की काफी भीड़ लगती है, लेकिन आज पहले दिन भक्तों की उतनी भीड़ देखने को नहीं मिली.
आज से भक्तों के लिए खुले मंदिर के कपाट कंकाली मंदिर जिले का प्रसिद्ध मंदिर है और यहां दूर दूर से श्रद्धालु माता के दर्शन को आते हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से मंदिर को भक्तों के लिए बंद कर दिया गया था और अब लंबे समय बाद एक बार फिर से मां के द्वार आमजन के लिए खोले गए हैं.
तय नियमों के साथ ही मिलेगी मंदिर में एंट्री
मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए तय नियमों के साथ ही एंट्री मिलेगी. जैसे एक बार में 5 लोग ही दर्शन कर सकते हैं, वो भी सोशल डिस्टेंस के साथ. वहीं मंदिर में प्रसाद नहीं बांटा जाएगा और लोग मास्क का इस्तेमाल करेंगे.
शहड़ोल वाली कंकाली माता मंदिर में मां के दर्शन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आ चुके हैं और वो जब भी शहडोल जिले में आते हैं मां के दर्शन किये बगैर वापस नहीं जाते हैं. इतना ही नहीं प्रदेश के दूसरे बड़े नेताओं की भी कंकाली माता के प्रति गहरी आस्था है.