शहडोल। शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत कंठी टोला में बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बुजुर्ग के शरीर पर धारदार हथियार के चोट दिख रहे हैं. जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है, फिलहाल शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बुजुर्ग की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस जांच में जुट गई है और प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है.
बुजुर्ग का शव मिलने से गांव में फैली सनसनी, जमीनी विवाद में हत्या का शक - बुजुर्ग का शव
शहडोल जिले के कंठी टोला गां में बुजुर्ग की लाश मिली है. मामले में बुजुर्ग की हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बुजुर्ग का शव मिलने से दहशत में ग्रामीण
जैतपुर थाना प्रभारी नरेंन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि राम प्रसाद तिवारी रात में अपने लड़के के घर खाना खाने गया था. जहां से घर लौटते समय उसकी हत्या की गई है. मृतक के शरीर में धारदार हथियार से चोट पहुंचाई गई है. परिजन ने जमीनी विवाद में हत्या का आरोप लगाया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.