मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Horoscope 2024: नए साल 2024 में इन राशि वालों की बदलेगी किस्मत, जानिए किन्हें क्या सावधानी रखनी चाहिए

Zodiac Signs Change In 2024: नए साल 2024 में आ रहे हैं ढेरों बदलाव. लोगों को है नए साल से ढेरों उम्मीदें. आखिर वो कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए नया साल बेहतर होने जा रहा है. ज्योतिष के अनुसार नया साल 2024 कैसा होगा? किस राशि के जातकों को लाभ होगा, किस राशि के जातकों को हानि होगी? किन राशि के जातकों का किस्मत कनेक्शन साथ होगा. ये सब बता रहे हैं ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री.

Zodiac Signs Change In 2024
नए साल 2024 में इन राशि वालों की बदलेगी किस्मत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 5:12 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 2:02 PM IST

नए साल 2024 में इन राशि वालों की बदलेगी किस्मत

शहडोल।नया साल 2024 मुहाने पर खड़ा है. हर कोई इस उम्मीद में है कि नया साल उनके लिए शुभ होगा. जो लोग विभिन्न तरीकों की समस्याओं से जूझ रहे हैं, वे लोग खासकर नए साल से काफी उम्मीदें लगाए हैं. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि नया साल आ रहा है. नए साल में राजा और मंत्री दोनों बदल रहे हैं. राजा इस बार मंगल हो रहा है और मंत्री इस बार शनि हो रहा है. राजा मंगल है वह बहुत प्रबल है, और शक्तिशाली भी है. आइए देखते हैं किस राशि के लिए ये साल कैसा रहेगा.

मेष राशि :ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि मंगल की दृष्टि सबसे पहले मेष राशि में पड़ेगी. मेष राशि के जितने जातक हैं उनका मंगलमय समय रहेगा. कोई भी कार्य करें उनको उसमें लाभ ही लाभ होगा. नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं का इंतजार खत्म होगा. जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिलेगी. साथ ही जो व्यापारी वर्ग है, वह भी अनाज को इकट्ठा करें तो लाभ होगा. जैसे कपड़ा, सोना-चांदी के व्यापारियों को बहुत लाभ होगा.

मिथुन राशि :मंगल की दृष्टि सीधे मिथुन राशि में भी पड़ रही है. मिथुन राशि का स्वामी बुध है, जो धन का दाता है, मिथुन राशि वाले जातकों के लिए रुका हुआ धन वापस आएगा. ठेकेदारी में कहीं भी अपना पैसा फंसायेंगे तो लाभ होगा. उद्योग धंधे में लाभ होगा. मन खुश रहेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. मिथुन राशि वाले विद्यार्थियों की बुद्धि तीव्र होगी. उन्हें सफलता मिलेगी. सुनहरा समय मिलेगा. इस राशि के जातकों को परीक्षा में सफलता मिलेगी.

सिंह राशि :सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. मंगल और सूर्य दोनों की मित्रता है. सिंह राशि वाले जातक का बहुत ही उत्तम समय रहेगा. सौभाग्य की प्राप्ति होगी. जिन लड़कियों का अभी विवाह नहीं हुआ है, ऐसी लड़कियों का विवाह होगा. संतान की प्राप्ति होगी. नौकरी व्यवसाय में उन्नति मिलेगी और पदोन्नति होगी. व्यापारी वर्ग प्रसन्न रहेगा. अच्छा लाभ मिलेगा. विशेष लाभ सिंह राशि के ऐसे जातकों को मिलेगा जो कृषि से संबंधित कार्य करते हैं. जिसमें तिलहन है, दलहन है, चना, मसूर, मटर इसमें काफी लाभ मिलेगा. जो फल का धंधा करते हैं, उनको भी काफी लाभ मिलेगा. उनके लिए भी सुनहरा समय रहेगा.

तुला राशि :तुला राशि का स्वामी शुक्र है. इधर राजा मंगल हो रहा है. मंत्री शनि के होने के कारण शनि का स्वामी गुरु शुक्र है. शुक्र की दृष्टि पड़ने से व्यवसायी हैं, स्वास्थ्य कर्मी हैं का बढ़िया समय रहेगा. इस राशि के जातकों का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. इसमें एक विशेष वर्षा का योग भी बनेगा. अच्छी वर्षा होगी, जिससे इस राशि के जातकों के किसानों के फसलों को काफी लाभ मिलेगा. कोई बीमारी नहीं आएगी. कोई भी ऐसी बीमारी नहीं जिससे परेशान हों. विद्यार्थियों का जीवन सुख में रहेगा.

ये खबरें भी पढ़े...

मीन राशि :मीन राशि का स्वामी गुरु है और गुरु की दृष्टि सीधी पड़ने के कारण और उस घर का स्वामी होने के कारण जितने भी जातक हैं, उनके लिए बहुत सुनहरा समय रहेगा. उद्योग धंधे में काफी पैसा मिलेगा. कहीं भी पैसा फसाएंगे उसमें लाभ ही लाभ होगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. घर में अनाप-शनाप खर्च नहीं होंगे, खर्चे से अधिक उनके पास आमदनी होगी. व्यवसायी, ठेकेदार के लिए भी सुनहरा समय रहेगा. कहीं भी अपना पैसा फंसायेंगे लाभ होगा. उत्तम समय रहेगा तो धन मिलेगा, स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.

Last Updated : Dec 26, 2023, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details