शहडोल।जिले में आए दिन नवजातों बच्चियों को बाहर फेंकने की खबरें आती ही रहती हैं. एक बार फिर से एक रोते बिलखते नवजात को तालाब के मेढ़ के पास में किसी ने फेंक दिया. हालांकि जब गांव वालों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है.
Jabalpur जन्म लेते ही बच्चे को नाली में फेंका, दूसरी जगह नवजात को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया
जानिए पूरी घटना:यह मामला शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र का है. जहां नवलपुर के डोंगरी टोला में तालाब की मेढ़ में गुरुवार की सुबह एक नवजात रोते बिलखते पड़ी हुई थी. खुले आसमान में बिना कपड़ों के नवजात रो रही थी. जब ग्रामीण वहां से गुजरे तो उनकी नजर उस पर पड़ी. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद डायल हंड्रेड में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. बच्ची को उठाया और गाड़ी में ही रखे कपड़े में बच्ची को लपेटकर मेडिकल कॉलेज में ले जाकर भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
Jabalpur Kaliyugi Mother लालच में अंधी हुई मां, अपनी ही 16 साल की बेटी का किया सौदा, पैसे नही मिलने पर पहुंची थाने
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं: डायल हंड्रेड के कर्मचारी सूर्यभान सिंह और पायलट प्रदीप तिवारी ने बताया की मासूम को किसी ने बिना कपड़ों के ही जमीन पर रख दिया था. धूप आ चुकी थी और इस समय गर्मी भी होती है. इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है कि क्या कोई मां भी ऐसा कर सकती है. बता दें कि शहडोल जिले में इन दिनों नवजात बच्चियों को झाड़ियों में फेंकने की कई खबरें आ रही हैं कुछ दिन पहले भी इस तरह की घटना हुई है जिसके बाद से अब सवाल खड़ा यह होता है कि क्या इन नवजात मासूम बच्चियों पर मां का भरोसा नहीं रह गया है.