मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather News: सूर्यदेव की तेज तपिश से लोगों का हाल बेहाल, 44 पहुंचा तापमान

शहडोल जिले में इस बार गर्मी प्रचंड पड़ रही है सूर्य देव की तेज तपिश से लोगों का हाल बेहाल है. आलम यह है कि अप्रैल महीने में ही यह गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है, जिससे अब लोगों को यही चिंता सता रही है कि अभी की गर्मी में ये हाल है, तो मई जून के महीने में क्या होगा. (shahdol temperature today)

shahdol temperature today
एमपी टूडे टेंपरेचर

By

Published : Apr 26, 2022, 12:58 PM IST

शहडोल। अप्रैल महीने में ही प्रचंड गर्मी पड़ रही है. सूर्य देव की तेज तपिश से लोगों का हाल बेहाल है. आलम यह है कि अप्रैल महीने में ही यह गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है, जिससे अब लोगों को यही चिंता सता रही है कि अभी की गर्मी में ये हाल है, तो मई जून के महीने में क्या होगा. (shahdol temperature today)

बढ़ते तापमान से लोगों का हाल बेहालःशहडोल जिले में इस बार गर्मी प्रचंड पड़ रही है सूर्य देव की तेज तपिश से लोगों का हाल बेहाल है. दिन के 9 बजते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. शाम के 5 बजे तक तो बहुत कम लोग ही सड़कों पर नजर आते हैं. आलम यह है कि इस प्रचंड गर्मी से लोग बचाव के उपाय करते नजर आते हैं. (mp weather update)

जबलपुर में गर्मी ने तोड़ा 65 साल पुराना रिकॉर्ड, पारा 46.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

44 पहुंचा तापमानःअप्रैल में शुरू से गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. शहडोल जिले में तापमान 44 पार कर चुका है, जिसके बाद लोग और चिंतित हैं कि अभी जब 44 का टेंपरेचर है तो आगे अभी और कितना जाएगा. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी बताते हैं कि मध्यम अवधि के जो पूर्वानुमान मिले हैं उसके मुताबिक शहडोल जिले में अगले 5 दिन तक मौसम साफ रहने और तापमान बढ़ने और वर्षा नहीं होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री तक रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री तक रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details