शहडोल। अप्रैल महीने में ही प्रचंड गर्मी पड़ रही है. सूर्य देव की तेज तपिश से लोगों का हाल बेहाल है. आलम यह है कि अप्रैल महीने में ही यह गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है, जिससे अब लोगों को यही चिंता सता रही है कि अभी की गर्मी में ये हाल है, तो मई जून के महीने में क्या होगा. (shahdol temperature today)
बढ़ते तापमान से लोगों का हाल बेहालःशहडोल जिले में इस बार गर्मी प्रचंड पड़ रही है सूर्य देव की तेज तपिश से लोगों का हाल बेहाल है. दिन के 9 बजते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. शाम के 5 बजे तक तो बहुत कम लोग ही सड़कों पर नजर आते हैं. आलम यह है कि इस प्रचंड गर्मी से लोग बचाव के उपाय करते नजर आते हैं. (mp weather update)