मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shahdol:आशीर्वाद टाइल्स के मालिक के घर व दुकान पर GST का छापा - टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद कार्रवाई

शहडोल में आशीर्वाद टाइल्स के मालिक के घर व दुकान पर शनिवार सुबह जीएसटी का छापा पड़ा.दोनों स्थानों पर टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है. काफी दिनों से टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद ये कार्रवाई की गई.

GST raid on Ashirwad Tiles owner
आशीर्वाद टाइल्स के मालिक के घर व दुकान पर GST का छापा

By

Published : May 20, 2023, 12:52 PM IST

आशीर्वाद टाइल्स के मालिक के घर व दुकान पर GST का छापा

शहडोल।जिला मुख्यालय स्थित आशीर्वाद टाइल्स नामक फर्म पर जीएसटी ने रेड डाली है. टीम कार्रवाई के दौरान कई दस्तावेज खंगाल रही है. कई अनियमितताएं पाए जाने के बाद ये कार्रवाई की गई है. इससे जिले के व्यापारियों में हड़कंप है.जबलपुर ब्यूरो की जीएसटी की टीम ने ये कार्रवाई की है.जबलपुर के साथ ही शहडोल और अनूपपुर की संयुक्त वाणिज्य कर विभाग की 25 सदस्यीय टीम ने दस्तावेजों की छानबीन की.

एक-एक दस्तेवेज की जांच :फर्म के एक-एक दस्तावेज दस्तावेजों की बारीकी से जांच करने में टीम जुटी है. शनिवार सुबह टीम के सदस्य फर्म के अंदर अचानक गए और बाहर से गेट बंद करवा दिया. जीएसटी के अस्सिटेंट कमिश्नर प्रकाश सिंह के मुताबिक स्टेट जीएसटी की जबलपुर ब्यूरो की टीम कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई इनके रेजिडेंस और शॉप पर की गई है. उनके जीएसटी को लेकर कुछ इनपुट्स हमारे पास थे. उसी के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. जांच में डाक्यूमेंट्स का परीक्षण चल रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

अभी जांच जारी है :अस्सिटेंट कमिश्नर ने बताया कि इन्वेस्टिगेशन में समय लगता है. सभी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है. जैसे ही हम किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे तो आपको पूरी जानकारी देंगे. बता दें कि काफी दिनों से इस फर्म के बारे में जीएसटी विभाग को कर चोरी की सूचनाएं मिल रही थीं. विभाग ने पहले शिकायतों की पुष्टि की. इसके बाद शनिवार सुबह आशीर्वाद टाइल्स के मालिक के घर व दफ्तर पर छापा मारा. दोनों स्थानों पर किसी को अंदर से बाहर व बाहर से अंदर नहीं जाने दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details