मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इन महिलाओं ने कहा ना हम इधर के रहे ना उधर के, सबको मिल रहा लाड़ली बहना का लाभ, हमारा पैसा क्यों हो गया बंद - why stop 1000 rupees per month

Baiga community complain to collector: शहडोल में बैगा समाज की महिलाओं ने कलेक्टर से पहुंचकर गुहार लगाई है. इन महिलाओं का कहना है कि लाड़ली बहना का तो सभी को लाभ मिल रहा है लेकिन हमें हर महीने मिलने वाला एक हजार रुपये क्यों नहीं मिल रहा.मुख्यमंत्री के नाम से सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि अब हम ना इधर के रहे ना उधर के.

MP News
बैगा समाज की महिलाओं ने कलेक्टर से की शिकायत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 6:33 PM IST

शहडोल। विधानसभा के चुनाव खत्म होते ही अब ग्रामीण अपने-अपने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपनी समस्याएं लेकर भी पहुंचने लगे हैं. बुधवार को शहडोल जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैगा समाज की कुछ ऐसी महिलाएं पहुंची जिन्होंने कहा की लाड़ली बहना से पैसा तो सबको मिल रहा है लेकिन बैगा समाज को जो हर महीने 1000 रुपये मिलता था वो उन्हें क्यों नहीं मिल रहा.

क्या है पूरा मामला:कड़कड़ाती ठंड में शहडोल जिले के गोहपारू तहसील की हर्रहा टोला ग्राम पंचायत की कई बैगा आदिवासी महिलाएं कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. उनकी समस्या थी कि उन्हें पिछले 8 महीने से बैगा महिला मुखिया आहार अनुदान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. इस योजना में सरकार हर महीने एक हज़ार रुपये देती थी. पहले उन्हें ये राशि मिलती थी लेकिन अब यह लाभ नहीं मिल रहा है. जिससे वो परेशान हैं और उन्हें फिर से इसका लाभ दिलाया जाए.

ये भी पढ़ें:

अब ना लाड़ली बहना का लाभ ना एक हजार:बैगा आदिवासी महिलाओं का कहना है कि एक ओर सरकार लाड़ली बहना योजना से बहनों को पैसे दे रही है तो हमें इसका लाभ भी नहीं मिला. हम लाड़ली बहना का फॉर्म भी नहीं भर पाए. हमें 1000 रुपये बैगा महिला मुखिया आहार अनुदान योजना का लाभ मिलता था वह भी पिछले 8 महीने से नहीं आया. ऐसे में हम ना तो इधर के रहे ना उधर के रहे. महिलाओं ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन देकर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details