शहडोल।शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत ग्राम नोढिया में सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार यात्री बस अचानक ही पलट गई. बस में कई यात्री बैठे हुए थे. बस पलटने से कई यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें ब्यौहारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
शहडोल जिले में तेज रफ्तार यात्री बस पलटी, 20 यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती
शहडोल जिले में तेज रफ्तार यात्री बस पलट गई, इस हादसे में यात्रियों को चोटें आई हैं. 20 घायल यात्रियों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. (Bus overturns in Shahdol district) (20 passengers injured in a bus accident)
नेमावर हत्याकांड: जांच के लिए CBI की टीम पहली बार पहुंची देवास, घटनास्थल का मुआयना कर लिए सैंपल
सरसी से शहडोल जा रही थी बस :दीपक बस सर्विस की यह बस तेज रफ्तार से सरसी से शहडोल की ओर आ रही थी. तभी अचानक बस अनकंट्रोल हो गई और पलट गई. बस में कई यात्री बैठे थे. घटना ब्यौहारी थाना अंतर्गत ग्राम नौढिया के पास की है. बस के अचानक पलट जाने से कई यात्री चोटिल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही ब्यौहारी थाने की पुलिस भी वहां मौके पर तुरंत पहुंची और घायलों को उपचार के लिए ब्यौहारी अस्पताल रवाना किया, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. 20 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है. (Bus overturns in Shahdol district) (20 passengers injured in a bus accident)