मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: भारी बारिश जारी से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, किसानों की बढ़ी चिंता - बारिश से नदी-नाले उफान पर

शहडोल में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश से एक तरफ जहां यातायात बाधित हो रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ किसानों की फसल खराब होने का डर सता रहा हैं

शहर में झमाझम बारिश जारी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

By

Published : Sep 25, 2019, 5:05 PM IST

शहडोल। शहर में पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, बुधवार सुबह से ही शहर के कई हिस्सों में बारिश जारी है, हर दिन हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है, सुबह से ही हो रही लगातार बारिश से शहर में यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है.

शहर में झमाझम बारिश जारी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त


बता दे शहडोल में 12 से 15 दिन के अंतराल के बाद पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. रुक-रुक कर हो रही बारिश से स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

किसानों के लिए कहीं खुशी कहीं गम


कुछ फसलों के लिए तो बारिश ने अमृत का काम किया है, लेकिन कुछ फसलों के लिये ये बारिश आफत बनकर आई है, धान के लिए ये बारिश जहां शानदार है, तो वहीं उड़द, तिल, सोयाबीन जैसे फसलों के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है. यदि इसी तरह बारिश होती रही तो सोयाबीन, अरहर, उड़द जैसे फसलों के लिए और मुसीबतें और बढ़ सकतीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details