मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने सौंंपा ज्ञापन, समान वेतन देने की मांग

जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. शासकीय लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ ने भर्ती से लेकर समान वेतनमान देने की मांग की.

government employees union demands for equal pay
लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने सौंंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 17, 2021, 7:46 PM IST

शहडोल। जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपा. शासकीय लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वह आंदोलन करेंगे.

  • लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने आज जिला मुख्यालय में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. सभी कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और नारेबाजी करने के बाद फिर उन्होंने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

सहकारी कर्मचारियों की हड़ताल को मिला पूर्व मंत्री का समर्थन

  • कई मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ ने ये ज्ञापन कई मांगों को लेकर सौंपा. जिसमें मुख्य मांगों में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने लंबे समय से चल रही समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया. जिनमें मुख्य मांगों में समान कार्य , समान वेतन मान,लागू करने, सीधी भर्ती में जो कर्मचारियों को 3 वर्ष तक 70%, 80 प्रतिशत और 90% स्टाइपेंड देने संबंधी असमानता, पूर्ण शोषणकारी आदेश तत्काल निरस्त करने, शेष महंगाई भत्ता, स्थगित वेतन वृद्धि का लाभ दिए जाने के लिए तत्काल आदेश जारी करने प्रदेश के समस्त लिपिकों को एक समान भर्ती नियम और एक समान समय मान वेतनमान लागू किया जाए. 5 वर्ष से जो पदोन्नतियां बंद है. वैकल्पिक समाधान उनका तुरंत निकाला जाए. अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से भर्ती हुए सहायक ग्रेड 3 को 4 वर्ष के भीतर सीपीसीटी पास न करने पर सेवा से पृथक करने संबंधी प्रावधान बंद किए जाएं. ऐसे कई मांगों को लेकर आज लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details