मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: करंट लगने से हुई किसान की मौत, बचाने की कोशिश में पत्नी और मौसी झुलसी - बिजली के तार

शहडोल में खेत में सिंचाई के लिए फैलाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. जिसे बचाने के प्रयास में किसान की पत्नी और मौसी भी गंभीर रुप से झुलस गई.

करंट लगने से हुई किसान की मौत

By

Published : Aug 14, 2019, 6:54 PM IST

शहडोल। खेत से घर लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोग खुले पड़े बिजली के तार की चपेट में आने से झुलस गए, जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई. किसान की पत्नी और मौसी गंभीर रुप से झुलस गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

करंट लगने से हुई किसान की मौत
खैरहा थाना क्षेत्र के ग्राम बैरिहा टोला के हीरेन्द्र कोल अपनी पत्नी पूजा और मौसी राधा के साथ अपने खेत से रोपाई करके लौट रहे थे. उस खेत में सिंचाई के लिए बिजली का तार फैलाया गया था. जिसकी चपेट में आकर किसान की मौत हो गई और उसे बचाने के प्रयास में दोनों महिलाऐं भी गंभीर रुप से झुलस गई. जिन्हें उपचार के लिए बुढार अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से नाराज परिजनों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल में शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर मौजूद पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details