शहडोल। लंबे समय से कॉलेज के लिए नई बिल्डिंग और फैकल्टी की सुविधा ना मिलने को लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में नारेबाजी की. यूआईटी आरजीपीवी के छात्र कॉलेज से जुड़ी कई समस्यओं को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे हैं.
इंजीनियरिंग छात्रों ने की नारेबाजी, कॉलेज में नहीं मिल रही पर्याप्त सुविधाएं - education news
आरजीपीवी के इंजीनियरिंग के छात्रों ने पर्याप्त सुविधा ना मिलने के चलते छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया है. छात्रों का कहना है कि बिल्डिंग, फैकल्टी, लैब जैसी सुविधाएं नहीं मिलने के चलते वे खुद को ठगा महसूस कर रहे है.
इंजीनियरिंग के इन छात्रों का कहना है कॉलेज को खुले हुए इतने साल हो गए एक बैच पढ़कर निकल भी गया, लेकिन समस्याएं अभी तक जस की तस बनी हुई हैं. उन्हें इस साल आश्वासन दिया गया था कि नए सेमेस्टर से जुलाई में कॉलेज नए बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक उन्हें शिफ्ट नहीं किया गया है. जबकि बिल्डिंग बनकर तैयार है. अभी कक्षाएं पॉलीटेक्निक कॉलेज के बिल्डिंग में चल रही है जहां पर्याप्त सुविधा नहीं है.
छात्रों का कहना है कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई टेक्निकल पढ़ाई है जो कि बिना लैब के संभव नहीं है. फिर भी उनके लिए लेब की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसे लेकर छात्र ठगा सा महसूस कर रहे हैं. कॉलेज में स्थाई फैकल्टी भी नहीं है जिसके चलते वो परेशान रहते हैं स्थाई फैकल्टी न होने की वजह से उन्हें पढ़ाई में दिक्कत आती है.