मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: जिले में गिरा कोरोना मरीजों का ग्राफ, 108 मरीज हुए ठीक - Corona infected 108 patients discharge shahdol

जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिली, बुधवार को 108 मरीज कोरोना से ठीक हुए. वहीं केवल 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजटिव आई है और दो लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है.

Corona dropped in shahdol, 108 people recovered, 29 reported positive
जिले में गिरा कोरोना मरीजों का ग्राफ, 108 लोग हुए ठीक, 29 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : Oct 1, 2020, 12:49 PM IST

शहडोल। जिले में कोरोना के मरीज रोजाना मिल रहे थे, जिसके कारण संक्रमित मरीजों की संख्या काफी ज्यादा थी. वहीं अब धीरे-धीरे यह ग्राफ गिरता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है, और ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा हो गई है.

वहीं बीते बुधवार को जिले में केवल 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं 108 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है और उन्हें घर भेज दिया गया है. इसके साथ ही जिले में अब टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार पहुंच गई है, जिनमें से अब तक 1526 लोग ठीक भी हो चुके हैं और 453 कोरोना के एक्टिव केस हैं जिनका इलाज जारी है.

हालांकि शहडोल मेडिकल कॉलेज में कोरोना का इलाज करा रहे लोगों के लिए चिंता की बात यह है कि वहां मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर से 2 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें से एक शहडोल जिले के बुढ़ार के रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है. तो वहीं अनूपपुर जिले के 65 वर्षीय एक वृद्ध की भी कोरोना संक्रमण के कारण बुधवार को मौत हुई है. जो चिंता का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details