शहडोल। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो स्कूलों के कुछ बच्चे आपस में किसी बात को लेकर जमकर एक दूसरे पर हाथापाई कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करके पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि इस विवाद में शामिल सभी छात्रों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन ड्रेस के माध्यम से शिनाख्त की जा रही है.
दो स्कूल के छात्रों में हुआ विवाद, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी - कोतवाली थाना शहडोल
लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दो स्कूलों के कुछ बच्चे आपस में किसी बात को लेकर जमकर एक दूसरे पर हाथापाई कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस वीडियो में बच्चे एक दूसरे के साथ मारपीट कर रहे हैं. ये वीडियो शहडोल जिला मुख्यालय का है, और ये कक्षा 12वीं की परीक्षा देने आए बच्चों का है, ये लड़ाई जिला मुख्यालय के एमएलबी स्कूल परिसर में ही हो रही है. इस स्कूल को कक्षा 12वीं के लिए परीक्षा केंन्द्र बनाया गया है. जहां परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों में जमकर विवाद हुआ.
वहीं कोतवाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि पूरी घटना की जांच की जा रही है. इसके साथ ही इस मामले में एफआईआर भी हुई है, और साक्ष्य के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. हालांकि जिस ड्रेस में बच्चे नजर आ रहे हैं, उसमें एक सेंट जूड्स स्कूल के बच्चे नजर आ रहे हैं, तो वहीं एक ड्रेस जिला मुख्यालय में स्थिति भारत माता स्कूल के बच्चों का है.