शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को शहडोल जिले के दौरे पर रहे. जिले के ब्यौहारी तहसील में उन्होनें कई कार्यक्रम में शिरकत किया. इस दौरान सीएम ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. सीएम ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को 51 करोड़ के बोनस का वितरण किया. ब्यौहारी के लिए कई बड़ी घोषणाएं करते हुए सीएम ने ब्यौहारी को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने, रिंग रोड और पुल निर्माण सहित बाण सागर में इसी सत्र से कॉलेज खोलने की ऐलान किया है.
ब्यौहारी को जिला बनाने की मांग: जब से इस बात का ऐलान हुआ था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील के दौरे पर आ रहे हैं तभी से शहडोल में ब्यौहारी को जिला बनाने को लेकर काफी बातें सामने आ रही थी लोग इस मांग को प्रमुखता से कर रहे थे. इस दौरे के बीच भी कई लोग जब भी उन्हें मौका मिला ब्यौहारी को जिला बनाने की मांग कर रहे थे लेकिन इस बात को लेकर खुद मुख्यमंत्री भी अनसुना कर गए.
लाड़ली बहना योजना एक समाजिक क्रांति:ब्यौहारी में लाड़ली बहना सम्मेलन में भी शामिल हुए सीएम चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना एक सामाजिक क्रांति है. यह बहनों की जिंदगी में सम्मान लाएगी और उनका आत्म-विश्वास बढ़ेगा, काफी सोच-विचार के बाद यह योजना बनाई गई है. इसमें बहनों के खाते में हर माह 1 हजार रुपए दिए जाएंगे.