मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

छोटेलाल सरावगी ने 1985 में बीजेपी की सदस्यता ली थी, जिन्हें देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सदस्यता दिलाई थी. छोटेलाल सरावगी एक बार उस समय के सोहागपुर विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं.

छोटेलाल सरावगी

By

Published : Apr 19, 2019, 7:55 AM IST

शहडोल। शहडोल लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को चौथे चरण के चुनाव होने हैं. इस समय सियासी सरगर्मियां भी तेज हो चुकी हैं. इसी बीच नेताओं के पार्टियों से इस्तीफा देना का सिलसिला भी नहीं थम रहा है. वहीं इसे लेकर बीजेपी की मुश्किलें भी कम होती नजर नहीं आ रही हैं. अब बीजेपी के पुराने नेता और पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

बीजेपी के पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी का इस्तीफा

बता दें कि छोटेलाल सरावगी ने 1985 में बीजेपी की सदस्यता ली थी, जिन्हें देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सदस्यता दिलाई थी. छोटेलाल सरावगी एक बार उस समय के सोहागपुर विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं.

बीजेपी पर बोले सरावगी
बीजेपी के पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी ने कहा है कि बीजेपी का परिवार अब टूट चुका है, अब बीजेपी में न तो पहले जैसा परिवारवाद वाली भावना है, और न ही पूर्व जैसे सिद्धांत रहे है. कई दिनों के बाद वे ये फैसला ले सके हैं.

बीजेपी के पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया और पार्टी के समस्त पदों से इस्तीफा भी दे दिया. इनके इस्तीफे के बाद अब एक बार फिर से सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. चुनाव के कुछ दिन पहले इस तरह से इस्तीफा देना बीजेपी की राजनीतिक समीकरण को बिगाड़ सकता है, क्योंकि छोटेलाल सरावगी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं, और इनकी एक अलग ही शाख है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details