शहडोल।जिले में भारतीय जनता पार्टी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है और तीनों ही विधानसभा सीट पर बहुत बड़ी जीत हासिल की है. शहडोल जिले की जैतपुर विधानसभा सीट पर सबकी नजर थी, क्योंकि इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कुछ जगहों पर विरोध भी था तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने यहां से टिकट भी बदला था और अपने सबसे बड़े आदिवासी नेता जिसे अक्सर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा के चुनाव में ट्रंप कार्ड के तौर पर इस्तेमाल करती है उसे फिर से इस मुश्किल सीट पर चुनावी मैदान पर उतार दिया था. भारतीय जनता पार्टी का यह ट्रंप कार्ड एक बार फिर से अपनी पार्टी को निराश नहीं किया और जैतपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सीनियर आदिवासी नेता जय सिंह मरावी ने जीत का सिक्सर लगा दिया.
लग गया जीत का सिक्सर:जैतपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जय सिंह मरावी ने एक बार फिर से शानदार अंदाज में जीत दर्ज की और काफी खुश भी नजर आए इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हैं उन्होंने कहा कि यह पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता की जीत है. जयसिंह मरावी ने कहा कि वो छठवीं बार विधायक का चुनाव जीते हैं, उन्होंने जीत का सिक्सर लगा दिया है और इस बात को लेकर भी वह काफी खुश नजर आए.
जैतपुर की जनता पर मरावी को भरोसा: जय सिंह मरावी से पूछा गया कि शुरुआत में जब आप पिछड़ रहे थे और फिर अचानक से बढ़त बनाई तो क्या मन में गुजर रहा था, इस सवाल पर उनका कहना था कि वहां से पहले भी वो विधायक रह चुके हैं, इसलिए उन्हें पूरी उम्मीद थी कि वहां से वह बड़ी जीत हासिल करेंगे. उन्हें वहां का ट्रेंड पता था और उन्हें पूरा भरोसा था क्योंकि जैतपुर में शुरुआत ऐसे ही होती है और आखिर में जीत प्रचंड मिलती है.