मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देर शाम हुई झमाझम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

शहडोल जिले में देर शाम अचानक तेज बारिश शुरु हो गई, जो अभी भी रुक-रुक जारी है. अचानक हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

shahdol news
शहडोल में बारिश

By

Published : Jan 28, 2020, 10:05 PM IST

शहडोल। पूरे दिन बादल और सूर्यदेव के बीच आंख मिचौली का खेल चलता रहा, पर शाम के वक्त मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज हवाओं के साथ पूरे जिले में झमाझम बारिश शुरु हो गई, जो देर रात तक जारी रही. अचानक हुई इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

शहडोल में जमकर हुई बारिश

शहडोल जिले में अचानक हुई बारिश से ताममान गिरा और ठंड एक बार फिर बढ़ गई है. अचानक हुई तेज बारिश से शहडोल में भी जगह-जगह पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन इस बारिश से सबसे ज्यादा चिंतित जिले के किसान नजर आ रहे हैं.

किसानों की फसल अब पकने को है, लेकिन बारिश से ठंड भी बढ़ेगी, जिससे फसलों पर पाला लगने की आशंका बनी है. जिस तरह से अचानक मौसम बदला है, उससे रूक रूक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आगे भी बारिश की आशंका जताई है. जिससे जिले में अभी ठंड और बढ़ने के आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details