मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनसुनवाई में पहुंचीं आगनबाड़ी की रसोइया महिलाएं, वेतन दिए जाने की लगाई गुहार - जनसुनवाई में पहुंचीं आगनबाड़ी रसोइयां

सांझा चूल्हा कार्यक्रम के तहत काम करने वाले समूहों का भुगतान न होने पर समूह के सदस्य और रसोइया जनसुनवाई में शहडोल कलेक्ट्रेट पहुंचीं, जहां उन्होंने जल्द से जल्द अपनी समस्या का समाधान करने की मांग की है

जनसुनवाई में पहुंचीं आगनबाड़ी रसोइयां

By

Published : Nov 19, 2019, 5:32 PM IST

शहडोल। सैलरी का भुगतान नहीं होने पर आंगनबाड़ी रसोइयों ने कलेक्टर से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचीं स्वयं सहायता समूह के सांझा चूल्हा कार्यक्रम के तहत काम करने वाली महिलाओं ने बताया कि पिछले दो महीने से उनको वेतन नहीं मिला है, जिसकी वजह से उनको तरह- तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

जनसुनवाई में पहुंचीं आगनबाड़ी की रसोइया महिलाएं

सांझा चूल्हा कार्यक्रम समूह के सदस्य और रसोइयों का कहना है कि भुगतान को लेकर आ रही समस्याओं को पहले भी वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखा जा चुका है, लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकल रहा है. स्वयं सहायता समूह की रसोइयां महिलाओं का कहना है कि अगर जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो कलेक्ट्रेट के सामने धरना देने पर मजबूर होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details