मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Aaj Ka Lucky Rashifal: आज इन राशि वालों की लगने वाली है लौटरी! जानें अपनी राशि का किस्मत कनेक्शन

ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानिए आज का लकी राशिफल को बारे में आज किन राशि के जातकों की लौटरी लगने वाली है तो किसे अभी सावधान रहना पड़ेगा.

Aaj Ka Lucky Rashifal
आज का लकी राशिफल

By

Published : Mar 18, 2023, 7:04 AM IST

शहडोल।आज के लकी राशिफल में जिन तीन राशि के जातकों की बात करने जा रहे हैं, उनमें से दो राशि के जातकों के लिए तो बहुत ही उत्तम समय है. इनके कार्य बनते नजर आ रहे हैं, लेकिन एक राशि ऐसी है जिन्हें उतार-चढ़ाव का भी सामना करना पड़ेगा तो वहीं कुछ जगहों पर इनका भी समय अच्छा रहेगा. हालांकि यह जो समय इनके लिए बहुत लंबे समय के तक के लिए नहीं रहेगा, जल्द ही समय में सुधार भी होगा. फिलहाल आइए जानते हैं क्या कहता है आज का ज्योतिष शास्त्र जानिए ज्योतिषाचार्य से पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से-

मकर राशि:मकर राशि वालों की बात करें तो आज का दिन अति उत्तम रहने वाला है. व्यापार में व्यापारियों को सफलता मिलेगी जो लोग लंबे समय से लोन पास कराने के लिये प्रयास कर रहे थे, आज लोन पास हो जाएगा. आज आपका मन प्रसन्न रहेगा, जिससे परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. आपके खुशनुमा स्वभाव के चलते आज कोई नया दोस्त भी बनेगा, दोस्तों के साथ भी पार्टी करेंगे. करियर की बात करें तो नौकरी वालों के लिए आज का समय उत्तम रहेगा.

MUST READ:

कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों के लिए आज उतार-चढ़ाव वाला दिन रहेगा, क्योंकि कुंभ राशि वाले जातक आज हताश और निराश रहेंगे. थोड़े आलस्य का सामना करेंगे, लेकिन स्वयं को जरूरत से ज्यादा काम के बोझ तले ना दबाए. थोड़ा आराम भी कर लें, आज अगर आप पैसा बचाने की कोशिश करेंगे तो उसमें सफल नहीं होंगे. हालांकि बचाने का प्रयास करेंगे लेकिन सफलता मिलने के कम ही आसार हैं, फिर भी यह सब माहौल से घबराने की जरूरत नहीं है. स्थिति जल्द सुधरेगी भी, हालांकि आज पुराने रिश्तो को फिर से तरोताजा कर सकते हैं. आप आज घर में समय देंगे, जिससे घर वाले भी कई परेशानियां आपसे शेयर करेंगे. आज अपने मनपसंद का काम करेंगे, भगवान गणेश जी का ध्यान करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें, दिन अच्छा गुजरेगा समय में सुधार होगा.

मीन राशि:मीन राशि वाले जातकों के लिए समय उत्तम रहेगा, इनका आज वित्त वाला पक्ष मजबूत होगा. मतलब आय होने की पूरी संभावना है, कभी आपने पैसे जो उधार किसी को दिए थे, वह पैसा भी आज आपका वापस आ सकता है. साथ ही आज परिवार में खुशी का माहौल रहेगा, समाज के कार्यों में आज आप शामिल होंगे. यात्रा करते समय अपना और अपने सामान का विशेष ख्याल रखें. नौकरी पेशा लोगों के लिए भी सही समय रहेगा, व्यापारियों को भी व्यापार में सफलता मिलने के योग बनते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details