सिवनी।विकास के लाखों दावे करने वाले जनप्रतिनिधि और अधिकारी ही अपना कर्तव्य भूल जाएं, तो आम जनता तक सुविधा पहुंचाना मुश्किल हो जाता है. ताजा मामला सिवनी जिले के जनपद पंचायत घंसौर के ग्राम अतरिया का है. जहां पिछले चार सालों से सरपंच सचिव पर निर्माण कार्यों को लेकर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. ग्रामीण लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों पर इसका असर ना के बराबर पड़ रहा है.
सिवनी में सरपंच सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप, अधिकारियों ने मूंदी आंखें - घंसौर के ग्राम अतरिया
सिवनी के जनपद पंचायत घंसौर के ग्राम अतरिया में पिछले चार सालों से सरपंच सचिव पर निर्माण कार्यों को लेकर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. ग्रामीण लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों पर इसका असर ना के बराबर पड़ रहा है.
ग्रामीण अशोक कुमार का कहना है कि, सरपंच सचिव की मिलीभगत से यहां कई प्रस्तावित काम अटके पड़े हैं. सिवनी जिले के आदिवासी अंचल में ग्राम पंचायत के लोगों से जुड़े काम बंद पड़े हैं. ग्रामीणों का कहना है कि, पुलिया का काम पूरा नहीं हुआ है. वहीं ग्रामीण राजेश दुबे का मानना है कि, इतने साल बीत गए, लेकिन आज तक कोई भी निर्माण कार्य नहीं हुआ. ग्रामीण एक पुलिया के लिए कई सालों से मुंह ताक रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यहीं है कि, ग्राम पंचायतों में आश्वासन के आगे विकास का पहिया आगे नहीं बढ़ रहा है. ग्रामीणों का मानना है कि, गांव में पुलिया के निर्माण के लिए सीईओ भी निर्देश दे चुकी हैं, लेकिन आज तक पुलिया नहीं बनी है.
वहीं जिला पंचायत सीईओ उषा किरण गुप्ता ने कहा कि, इस मामले की जानकारी उन्हें अभी मिली है, यदि गांव में पुलिया का निर्माण नहीं हुआ है, तो इसके लिए एक टीम गठित कर माामले की जांच कराई जाएगी.