मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंबाड़ी के जंगल में बाघ ने युवती को बनाया निवाला, जांच में जुटा वन विभाग

सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में बुधवार को एक 20 साल की युवती पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही टाइगर रिजर्व अमला जांच में जुट गया हैं.

tiger hunted 20 years old girl in seoni
बाघ ने किया युवती का शिकार

By

Published : Apr 8, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 5:46 PM IST

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में बुधवार दोपहर बाघ ने एक युवती का शिकार कर दिया. फिलहाल इस मामले में टाइगर रिजर्व अमला जांच में लगा हुआ है.विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने के बाद जांच प्रारंभ कर दी गयी है.

बाघ ने किया युवती का शिकार

पेंच राष्ट्रीय उद्यान के खवासा परिक्षेत्र के अंतर्गत टुरिया के समीपस्थ खामरीठ बीट के ग्राम अम्बाड़ी के जंगल में एक 20 साल की युवती महुआ बीनने के लिये गयी हुयी थी. इसी दौरान बाघ सामने से आया गया और युवती पर हमला बोल दिया.

इस घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गयी. काफी देर तब जब युवती घर नहीं लौटी तब परिजनों ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो अचंभित रह गए और भागकर गांव आकर लोगों को इकट्ठा कर जंगल की तरफ ले गये, जहां युवती मृत अवस्था में पडी थी. घटना के बाद सूचना पेंच राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों को दी गयी, जहां सूचना पाकर विभागीय अमले ने जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 8, 2020, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details