मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला टीचर निलंबित, मातृशक्ति संगठन ने की पहल

सिवनी जिले में एक प्राथमिक शाला के शिक्षक ने पांचवी की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की, पहले तो मामले को दबाने की कोशिश की गई लेकिन मातृशक्ति संगठन को जब इस मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने कलेक्टर से इस मामले की शिकायत की, जिसके बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया.

molesting minor student in seoni
छात्रा के साथ छेड़छाड़

By

Published : Feb 25, 2020, 9:38 AM IST

सिवनी। जिले में प्राथमिक शाला के शिक्षक ने स्कूल की पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी. मातृशक्ति संगठन ने कलेक्ट्रेट में मामले की शिकायत की, जिसके बाद आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त सतेंद्र मरकाम ने टीचर को निलंबित कर दिया है.

मातृशक्ति ने दिलाई सजा

जानकारी के मुताबिक शिक्षक बच्ची के साथ इससे पहले भी छेड़छाड़ कर चुका है, लेकिन तब इस मामले को दबा दिया गया. आरोपी ने 13 फरवरी को फिर से नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की तो पुलिस द्वारा शिक्षक को समझाइश देकर छोड़ दिया गया. पूरा मामला जब मातृशक्ति संगठन के संज्ञान में आया तो संगठन के सदस्यों ने तुरंत ही शिक्षक पर कार्रवाई करने की शिकायत जिला कलेक्टर से की.

शिकायत के बाद मामले की जांच की गई, जिसमें शिक्षक के दोषी पाए जाने पर उसे निलंबित कर दिया गया है. मातृशक्ति संगठन की अध्यक्ष सीमा चौहान ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस घटना की जानकारी अखबारों के माध्यम से लगी, उन्होंने तुरंत अपने संगठन के सभी सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की पूरी सच्चाई पता की और इस घटना को प्रशासन तक पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details