मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैंने पी नहीं है, थोड़ी ज्यादा हो गई है... लड़खड़ाते हुए स्कूल पहुंचे 'टल्ली टीचर' - सिवनी

सिवनी जिले की घंसौर तहसील के शासकीय माध्यमिक शाला ईश्वपुर में एक शिक्षक शराब में धुत स्कूल पहुंचा. हालात ये थी कि ये शिक्षक खुद अपने पांव पर खड़े भी नहीं हो पा रहा था.

teacher reached school after drinking alcohol in seoni
शराब के नशे में धुत स्कूल पहुंचे 'गुरूजी'

By

Published : Feb 28, 2020, 10:41 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 3:56 PM IST

सिवनी। छात्रों को प्रगति के पथ पर बढ़ाने वाले गुरूजी के पांव जब नशे में खुद ही डगमा रहे हों, तो ऐसे में उनका कल्याण कैसे होगा. प्रदेश में सरकारी स्कूलों की वैसे भी हालत ठीक नहीं है. ऊपर से जब शिक्षक स्कूल में शराब पीकर आएंगे तो शिक्षा का भी बेड़ा गर्क. सिवनी जिले के घंसौर के शासकीय माध्यमिक शाला ईश्वपुर में पदस्थ सहायक प्राचार्य भागचंद विश्वकर्मा शराब के नशे में धुत स्कूल पहुंचे.

लड़खड़ाते हुए स्कूल पहुंचे 'टल्ली गुरूजी'

शराब का नशा गुरूजी के सिर चढ़कर बोल रहा है. होश इतना भी नहीं कि ये स्कूल का क्लासरूम है. टल्ली गुरूजी कभी धोती संभालते नजर आ रहे हैं तो कभी लड़खड़ाते हुए. जब इनसे पूछा गया कि शराब पीकर स्कूल क्यों आए हो, तो इनका तर्क भी गजब का था. गुरुजी कह रहे हैं कि वो शादी समारोह से लौटकर सीधे स्कूल आ गए. तो उसमें गलत क्या है. दो पैक ही तो मारे हैं. खामखा छात्रों के पैरेंट्स परेशान होते हैं.

वहीं जनपद सीईओ ऊषा किरण गुप्ता का कहना है कि स्कूल के दूसरे शिक्षकों से मामले की जानकारी मांगी गई है, मामले की जांच करके संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी.भले ही सरकार STEAM जैसी विकसित शिक्षा प्रणालियों को प्रदेश के एजुकेशन सिस्टम में उतारना चाहती हो, लेकिन जब शिक्षकों का ये हाल रहेगा तो ये सब सपने धरे के धरे रह जाएंगे.

Last Updated : Mar 1, 2020, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details