सिवनी। रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय जबलपुर द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद शास.महाविद्यालय में बीएससी और बीकॉम के परिक्षा रिजल्ट में अधिकांश छात्रों की एटीकेटी आने से छात्र खासा परेशान है.जिसके चलते कॉलेज के अभाविप ने ज्ञापन सौंपकर विश्वविद्यालय से हुई गलती को सुधारने हेतु सात दिन का समय दिया है. साथ ही समय रहते कोई कार्रवाई ना होने पर छात्र संघ ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को कर दिया अनुपस्थित, छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंप की न्याय की मांग - रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय
सिवनी जिले के स्वामी विवेकानंद शास.महाविद्यालय में बीएससी और बीकॉम की परीक्षा परिणाम में उपस्थित छात्रों को कर दिया गया अनुपस्थित, जिसके चलते छात्रों ने सौंपा ज्ञापन. साथ ही समय रहते समस्या के निराकरण ना होने पर दी उग्र आंदोलन की धमकी.
छात्रों ने बताया कि परीक्षा देने के बावजूद और रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज होने के बाद भी उन्हें अब्सेंट कर दिया गया है और जिन छात्रों ने परीक्षा नही दि उन्हें पास कर दिया गया है . 80 प्रतिशत छात्रों की एटीकेटी आने से छात्र खासा परेशान है. जिसके चलते विश्वविद्यालय से हुई गलती को सुधारने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा साथ ही उचित जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
वही लखनादौन कॉलेज प्राचार्य जीएस तलवरे ने बताया कि छात्रों की समस्या का ज्ञापन विश्वविद्यालय पहुचायेंगे. परीक्षा परिणाम जारी करना विश्वविद्यालय का कार्य है, यहां से कुछ नही होता . साथ ही परीक्षा परिणाम में अब्सेंट होने का तो उसके लिए हम विश्वविद्यालय को बच्चो की उपस्थिति का प्रमाण पहुचायेंगे जिसके बाद जो भी कार्रवाई होगी वह विश्वविद्यालय कि तरफ से होगी .