मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महीनों से बंद पड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र, पूर्व मुख्यमंत्री का पोस्टर भी नहीं उतरा - Sub Health Center Closed

जहां देशभर में हर जगह कोरोना के चलते लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं. वहीं सिवनी के घंसौर में सालों से उपस्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा हुआ है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री का पोस्टर भी नहीं उतरा है. स्वास्थ्य कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिली है.

Sub Health Center Closed
उपस्वास्थ्य केंद्र बंद

By

Published : Jul 31, 2020, 5:54 PM IST

सिवनी।सिवनी जिले के घंसौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत घोंटखेड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र बरसों से बंद पड़ा है. इतना ही नहीं इस बिल्डिंग पर लगा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पोस्टर भी आज दिनांक तक नहीं निकाला गया है. जिससे यह भी प्रतीत होता है कि यहां के जिम्मेदारों को कुछ लेना देना नहीं है.

कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते जहां एक ओर पूरे भारत में छोटे-छोटे स्वास्थ्य केंद्र लोगों की सुरक्षा और महाबीमारी से बचाव के लिए खुल रहे हैं तो दूसरी ओर घंसौर के इस स्वास्थ्य केंद्र पर विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्वास्थ्य केंद्र के मामले पर घंसौर की बीएमओ ने इस पूरे मामले पर नोटिस देने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है.

कोविड-19 के मद्देनजर प्रदेश ही नहीं पूरा देश का स्वास्थ्य अमला कोरोना वायरस से जनता को बचाने के लिए लगा हुआ है. जिसके चलते भारत का हर एक नागरिक धरती के भगवान को पूजने और उनकी हर बातों पर अमल करने का भरपूर प्रयास कर रहा है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग में ऐसे लापरवाह कर्मचारी भी हैं जो किसी भी तरह का सहयोग करने के लिए तत्पर होना तो दूर उसके दरवाजे भी मरीजों के लिए नहीं खुल पाएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details