मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुलिस ने कोरोना योद्धा का मनाया जन्मदिन - Police Station Pullin Celebrates Birthday

कोरोना वैश्विक महामारी के चलते हुए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन के लोग दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी अपने परिवार से दूर रहकर लोगों की सुरक्षा में लगे हुए हैं. ऐसे ही सिवनी जिले के थाना लखनादौन में लॉकडाउन के दौरान अपनी सेवा दे रहे भोपाल के एमपी नगर में पदस्थ उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा का पुलिस स्टाफ ने जन्मदिन मनाया.

Police staff of Lakhnadoun police station celebrated the birthday of Corona warrior with social distancing
लखनादौन थाने की पुलिस स्टाफ ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना योद्धा का मनाया जन्मदिन

By

Published : May 2, 2020, 4:33 PM IST

सिवनी।कोरोना वैश्विक महामारी के चलते हुए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन के लोग दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी अपने परिवार से दूर रहकर लोगों की सुरक्षा में लगे हुए हैं. ऐसे ही सिवनी जिले के थाना लखनादौन में लॉकडाउन के दौरान अपनी सेवा दे रहे भोपाल के एमपी नगर में पदस्थ उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा का पुलिस स्टाफ ने जन्मदिन मनाया. इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ख्याल रखा.

लखनादौन थाने की पुलिस स्टाफ ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना योद्धा का मनाया जन्मदिन

दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन में सिवनी जिले के लखनादौन थाने की पुलिस स्टाफ द्वारा बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी में ड्यूटी पर कार्यरत उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा का जन्मदिन मनाया. पंकज विश्वकर्मा वर्तमान में भोपाल के एमपी नगर थाने में पदस्थ है. लॉकडाउन के चलते लखनादौन थाने में आमद देकर ड्यूटी कर रहे हैं.

जिसकी जानकारी पुलिस स्टाफ को लगने पर पुलिस चौकी के सामने ही पूरे स्टाफ के साथियों ने कोरोना योद्धा पंकज विश्वकर्मा का जन्मदिन मनाया. इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखा. उपनिरीक्षक पंकज विश्वकर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को घर में रहना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. ताकि कोरोना वायरस संक्रमण की चैन को हम सब मिलकर खत्म कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details