मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल के बदले ग्राहकों को बेचा जा रहा था पानी, जांच टीम ने पेट्रोल पंप किया सील

सिवनी के गणेशगंज पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के नाम पर पानी बेचने का मामला सामने आया है, जिसके खुलासे के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है.

खाद्य आपूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंप को किया सील

By

Published : Nov 19, 2019, 2:34 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 3:34 PM IST

सिवनी। खाद्य पदार्थों के बाद अब पेट्रोल में भी मिलावट के मामले सामने आ रहे हैं. लखनादौन तहसील के गणेशगंज में गुप्ता पेट्रोलियम पर देर शाम पानी मिलाने का मामला सामने आया है, जहां पेट्रोल के बहाने पानी बेचने की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है.

करीब एक माह के अंदर पेट्रोल में पानी मिलने का ये दूसरा मामला सामने आया है. पेट्रोल पंप के स्टाक और मीटर रीडिंग की जांच की गई, जिसमें पेट्रोल पंप की पंप यूनिट सीज हो जाने की वजह से सैंपल नहीं लिया जा सका. ऐसे हालात में जांच टीम ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया. साथ ही एचपी कंपनी को पत्र लिखकर सीज यूनिट को टेक्निकल टीम के माध्यम से खुलवाने की बात कही है, ताकि पेट्रोल का सैंपल लिया जा सके.

सैंपल लिये जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस पूरी कार्रवाई के दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के एएसओ देवेंद्र खबरिया, जेएसओ जीतराम गेडाम, हेमंत मेश्राम और प्रतीक तिवारी मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 19, 2019, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details