सिवनी। कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम कटिया में गणेश विसर्जन के दौरान नागिन डांस करते वक्त जमीन पर गिरकर एक युवक की मौत हो गई. गांव में सार्वजनिक रूप से गणेश प्रतिमा बैठाई गई थी. जहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुरूप्रसाद नागिन डांस करते समय सिर के बल गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मस्ती में नागिन डांस कर रहा था युवक, जमीन पर गिरते ही हो गई मौत - mp news
सिवनी में गणेश विसर्जन के दौरान नागिन डांस करते वक्त जमीन पर गिरने से एक युवक की मौत हो गई.
डांस करते वक्त युवक की हुई मौत
बताया जा रहा है कि गुरूप्रसाद ठाकुर को पहले भी सिर पर चोट लगी थी. लेकिन नागिन डांस करते समय सिर के बल गिर जाने से उसका दम निकल गया. काफी देर बाद पता चला कि उसकी मौत हो गई है. इसके बाद गणेश उत्सव का पर्व मातम में बदल गया.