मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जरूरतमंदों की मदद कर रहे युवा, करीब 500 लोगों को रोज खिलाते हैं खाना

सिवनी में जैन समाज के युवा जरुरतमंदों को खाना बांट रहे हैं. सभी युवा मिलकर खुद ही करीब 500 लोगों का खाना रोज बनाकर बांटते हैं.

jain-community-distrubuting-food-for-poor-in-seoni
जरुरतमंदों की मदद कर रहे युवा

By

Published : Apr 10, 2020, 5:01 PM IST

सिवनी।शहरमें जैन समाज के युवा करीब 15 दिनों से रोजाना सुबह शाम जरुरतमंदों को खाना खिला रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से जो मजदूर पलायान कर रहे हैं या फिर जो यहां फंस गए हैं, उनको ये युवा कभी पोहा और पुलाव बांट रहे हैं. समाज के लोगों का कहना है कि जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा ये सेवा भी जारी रहेगी.


समाज सेवी सुधीर जैन का कहना है कि महावीर स्वामी ने 'जियो और जीने दो' का नारा दिया है. उसी के चलते जिले में कोई भी लॉकडाउन के दौरान भूखा न रहे इसलिए रोजाना करीब 500 लोगों का खाना बांट रहे हैं.

जरूरतमंदों की मदद कर रहे युवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details