सिवनी।शहरमें जैन समाज के युवा करीब 15 दिनों से रोजाना सुबह शाम जरुरतमंदों को खाना खिला रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से जो मजदूर पलायान कर रहे हैं या फिर जो यहां फंस गए हैं, उनको ये युवा कभी पोहा और पुलाव बांट रहे हैं. समाज के लोगों का कहना है कि जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा ये सेवा भी जारी रहेगी.
जरूरतमंदों की मदद कर रहे युवा, करीब 500 लोगों को रोज खिलाते हैं खाना
सिवनी में जैन समाज के युवा जरुरतमंदों को खाना बांट रहे हैं. सभी युवा मिलकर खुद ही करीब 500 लोगों का खाना रोज बनाकर बांटते हैं.
जरुरतमंदों की मदद कर रहे युवा
समाज सेवी सुधीर जैन का कहना है कि महावीर स्वामी ने 'जियो और जीने दो' का नारा दिया है. उसी के चलते जिले में कोई भी लॉकडाउन के दौरान भूखा न रहे इसलिए रोजाना करीब 500 लोगों का खाना बांट रहे हैं.