सिवनी।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह छपारा के बर्रा ग्राम में सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर रजनीश सिंह के निवास पर पहुंचे. जहां करीब एक घंटा रुके और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अहम और अहंकार में डूबे हुए हैं.
अहम और अहंकार में डूबे नरेंद्र मोदी, इसलिए नहीं दिख रही किसानों की समस्याएं- दिग्विजय सिंह - संसद भवन का शिलान्यास
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को अहंकारी बताया है, उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अहम और अहंकार में डूबे हैं, दिग्विजय सिंह सिवनी जिले के छपारा पहुंचे थे. जहां नवीन संसद भवन के शिलान्यास को फिजूल खर्च बताते हुए यह बयान दिया था.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किसानों के मुद्दे पर कहा कि किसानों को धान-मक्का की खरीदी पर न्यूनतम दर नहीं मिल रही है. किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं और मोदी जी कहते हैं कि मुझ पर विश्वास करो लेकिन किस बात का विश्वास करें. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 2022 तक किसान की आय दोगुनी कर देंगे, लेकिन हालात यह है कि किसान की आय आधी हो गई है. संसद भवन के शिलान्यास पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारे पुराने संसद भवन में क्या कमी है, जो नया भवन बना रहे हैं. फिजूल खर्च की जरूरत क्या थी.