सिवनी।जिले में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसे मिलाकर अब तक सिवनी जिले में कुल 37 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
सिवनी: एक ही परिवार की 3 महिलाओं की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव - सिवनी कोरोना न्यूज
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसे मिलाकर अब तक सिवनी जिले में कुल 37 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि रविवार को ट्रूनॉट जांच में सिवनी जिले के कुरई विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम खवासा की 3 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं. जिनकी उम्र क्रमश: 56 वर्ष, 25 वर्ष एवं 22 वर्ष हैं. सभी विगत दिवस नागपुर में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के परिवार के सदस्य हैं.
वहीं जिले में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी मेशराम ने लोगों से सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों को अपनाने की अपील की है. उन्होंने लोगों से मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस को अपनाने के लिए अपील की है.