सिवनी। जिले के बकोड़ी गांव में राजनीतिक रसूखदारों और प्रशासनिक पकड़ के चलते एक परिवार की दबंगई इतनी बढ़ गई कि उस परिवार से पूरा गांव परेशान है. परेशान ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और कुछ लोगों पर जान से मारने का आरोप लगाया है.
बकोड़ी गांव के लोग दबंगई से परेशान, एसपी और कलेक्टर से की शिकायत
सिवनी जिले के अरी थाना के बकोड़ी गांव के लोग एक परिवार की दबंगई से परेशान हैं. जिसके चलते ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा है.
दबंगई से परेशान ग्रामीणों ने की एसपी से शिकायत
ग्रामीणों ने शिकायत में कहा है कि गांव के शिव मंदिर पर बैठक बुलाई गई थी. बैठक में आरोपी की लगातार ग्रामीणों से मारपीट किए जाने और धमकाने को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा था, उसी समय आरोपी पक्ष के लोग आए और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे. साथ ही आरोपी पक्ष के लोगों ने कहा कि पुलिसकर्मी के साथ उनके अच्छे संबंध है.
Last Updated : Oct 22, 2019, 6:32 PM IST