सिवनी।जिले में उपज खरीदी केंद्र के प्रभारी की लापरवाही से लाखों का गेंहू बारिश से भीग गया है. यह मामला लखनादौन विधानसभा के अंतर्गत आने वाले आदेगांव का है. यहां शनिवार को अचानक हुई बारिश के कारण भीगने से 3-4 हजार क्विंटल गेहूं खराब होने की कगार पर है. प्रशासन खरीदी केंद्रों पर पूरी व्यवस्था मुहिम करा रही है, इसके बावजूद भी खरीदी केंद्र प्रभारी की लापरवाही से यहां लाखों रुपए की गेहूं खराब खराब होने की कगार पर हैं.
सिवनी में केंद्र प्रभारी की लापरवाही से भीगा करीब 4000 क्विंटल गेहूं - seoni malwa corona update
यह मामला लखनादौन विधानसभा के अंतर्गत आने वाले आदेगांव का है. यहां शनिवार को अचानक हुई बारिश के कारण भीगने से 3-4 हजार क्विंटल गेहूं खराब होने की कगार पर है. प्रशासन खरीदी केंद्रों पर पूरी व्यवस्था मुहिम करा रही है, इसके बावजूद भी खरीदी केंद्र प्रभारी की लापरवाही से यहां लाखों रुपए की गेहूं खराब खराब होने की कगार पर हैं.
सिवनी में गेहूं भीगा
कोरोना की गांवों में दस्तक, शहडोल के सैंकड़ों गांवों में भय का माहौल
- जिम्मेदारी से भागते प्रभारी
जिले में हुई इतनी बड़ी लापरवाही को लेकर जब खरीदी प्रभारी सवाल किए गए तो वह भी गोल मटोल जवाब देकर अपने आपको बचते नजर आए और सारा आरोप सहकारी समिति प्रबंधक के ऊपर लगा दिया . जिले में इस प्रकार की लापरवाही कई बार देखने को मिली है, जिससे किसानों को लाखों का गेहूं अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण खराब हो जाता है.