मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

8 लाख की शराब पी गई बाढ़, कैसे होगी नुकसान की भरपाई

सिवनी जिले में एक दिन की बाढ़ 8 लाख रुपए की शराब पी गयी जिससे शराब ठेकेदार को बड़ा नुकसान हुआ है, यहां पानी में बॉटल एक दूसरे से टकरा कर टूट गई, वहीं इलेक्ट्रॉनिक सारा सामान भी पूरी तरह से खराब होने से संचालक को बड़ा घाटा हो गया है.

Wasted liquor
बर्बाद हुई शराब

By

Published : Sep 8, 2020, 3:15 PM IST

सिवनी। केवलारी तहसील से बहुत लोगों का व्यापार भी पूरा चौपट हो गया है, जहां एक शराब के ठेकेदार को एक दिन की बाढ़ ने 8 लाख रुपए का भारी नुकसान पहुंचाया है, बीते 10 दिन पहले आई बाढ़ का पानी इस दुकान में पूरी तरह से समा गया था, जिसका लेबल तकरीबन 6 फीट था ऐसे में सारा स्टॉक बर्बाद हो गया. कार्टून में रखा माल कार्टून गलने से गिरा और कांच की बोतलें टूट गईं, वहीं जो माल बचा है, इसकी पैकिंग और सील खुल जाने से अब ग्राहक इसे नहीं खरीद रहे हैं, इस तरह बचा हुआ स्टॉक भी गोदाम में ही रखा हुआ है.

ठेकेदार राकेश कुमार साहू का कहना है कि प्रतिदिन की साढ़े 4 लाख की लाइसेंस फीस भरनी ही पड़ती है, उसके अलावा लॉकडाउन के समय का घाटा और अब यह बाढ़ से 8 लाख का नुकसान की भरपाई कैसे होगी.

बर्बाद हो गया सारा सामान

शराब रखने के लिए बड़े बड़े फ्रिज जो करीब सवा लाख के थे, जनरेटर सेट और इनवर्टर के साथ ही दूसरा इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है, माल सील खुलने से जाम हो गया है. दूसरी तरफ हर दिन की लाइसेंस फीस और स्टॉक की पूर्ति खासी मुसीबतें पैदाकर रहा और इस नुकसान की भरपाई कैसे हो यह उन्हें समझ नहीं आ रहा है.

बाढ़ की तबाही के बाद एक दिन में 8 लाख का नुकसान होना शराब संचालक के लिए बड़ा नुकसान है, इसके साथ ही केवलारी में दर्जनों मकान किसानों की फसल और बहुतों की रोजी रोटी भी यह बाढ़ उजाड़ कर ले गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details