मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाघ के हमले से 45 वर्षीय महिला की मौत - Kanhiwara enclosure Seoni

कान्हीवाड़ा परिक्षेत्र में तेंदूपत्ता तोड़ने गई 45 वर्षीय महिला पर बाघ ने हमला कर दिया. बाघ के हमले में महिला की मौत हो गई.

Tiger attack
बाघ का हमला

By

Published : May 16, 2021, 4:20 PM IST

सिवनी।जिले के दक्षिण सामान्य वन मंडल में आने वाले परिक्षेत्र कान्हीवाड़ा की बीट पढ़रापानी में रविवार की सुबह एक महिला तेंदूपत्ता तोडने गई थी. इस दौरान बाघ ने महिला पर हमला कर दिया. हमले में मौत हो गई. विभागीय अमला मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई कर रहा है.

  • कार्रवाई कर रहा वन अमला

दरअसल केवलारी परिक्षेत्र अधिकारी पारूल सिंह ने रविवार की दोपहर को जानकारी दी कि परिक्षेत्र के पढ़रापानी बीट में रविवार की सुबह ग्राम रतनपुर निवासी 45 वर्षीय सुषमा पत्नी संजय राहंगडाले तेंदूपत्ता तोडने के लिए अन्य महिलाओं के साथ गई थी. इस दौरान बाघ के हमले से सुषमा की मौत हो गई है. जिसकी सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वन विभाग का अमला घटना स्थल पर पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई कर रहा है.

महुआ का फूल बीनने गई नाबालिग पर बाघ के हमले से मौत

  • परिजन को मिलेगी सहायता राशी

वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को तात्कालीन आर्थिक सहायता राशि 10 हजार रूपए दी गई है. और 4 लाख रूपए की सहायता राशि 4 दिनों के भितर परिजन को दे दी जाएगी. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बाघ के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए वन अमले को तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details