सिवनी।जिले के दक्षिण सामान्य वन मंडल में आने वाले परिक्षेत्र कान्हीवाड़ा की बीट पढ़रापानी में रविवार की सुबह एक महिला तेंदूपत्ता तोडने गई थी. इस दौरान बाघ ने महिला पर हमला कर दिया. हमले में मौत हो गई. विभागीय अमला मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई कर रहा है.
- कार्रवाई कर रहा वन अमला
दरअसल केवलारी परिक्षेत्र अधिकारी पारूल सिंह ने रविवार की दोपहर को जानकारी दी कि परिक्षेत्र के पढ़रापानी बीट में रविवार की सुबह ग्राम रतनपुर निवासी 45 वर्षीय सुषमा पत्नी संजय राहंगडाले तेंदूपत्ता तोडने के लिए अन्य महिलाओं के साथ गई थी. इस दौरान बाघ के हमले से सुषमा की मौत हो गई है. जिसकी सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वन विभाग का अमला घटना स्थल पर पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई कर रहा है.