मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी में मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव, 195 हुई संक्रमितों की संख्या

सिवनी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहां सोमवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 84 हो गई है.

New corona positives found in seoni
सिवनी में मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 24, 2020, 3:38 PM IST

सिवनी। सिवनी जिले में सोमवार सुबह मिली रिपोर्ट में 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 195 हो गई है. वहीं रविवार को 3 लोग स्वस्थ होकर घर लौटें हैं. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम ने दी.

जिले में मिले नए कोरोना पॉजिटिवों में धनोरा विकास खंड के ग्राम हर्रई के 3 लोग 47 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय पुरुष और 13 वर्षीय बच्चे की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है.

वहीं केवलारी मुख्यालय के 4 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके अलावा लखनादौन के वार्ड 3 के 70 वर्षीय वृद्ध के साथ ही सिवनी नगरीय क्षेत्र के 4 व्यक्ति दुर्गा चौक का 27 वर्षीय युवक, गुरुनानक वार्ड के 50 वर्षीय पुरुष एवं 38 वर्षीय महिला और नेहरू रोड के 32 वर्षीय पुरुष शामिल है. साथ ही कान्हीवाड़ा चुटका की 55 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 8283 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 195 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. 107 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में जिला चिकित्सालय सिवनी के डिडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में 77, नागपुर मेडिकल में 3 और छिंदवाड़ा मेडिकल में 4 एक्टिव मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details